बहुत जल्द आधार से जुड़ेगा आपका वोटर लिस्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 मई 2022

बहुत जल्द आधार से जुड़ेगा आपका वोटर लिस्ट

voter-list-aadhaar-will-be-linked
नयी दिल्ली : चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुशील चंद्रा आज रिटायर हो रहे हैं। लेकिन जाते—जाते उन्होंने आज शनिवार को एक अहम घोषणा की। इसके अनुसार सरकार बहुत जल्द आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने पर नियम जारी करने वाली है। यानी अब आपका आधार नंबर वोटर लिस्ट से लिंक करवाना जरूरी होगा। ऐसा करने में मतदाताओं के लिए आधार की जानकारियां साझा करना स्वैच्छिक होगा। लेकिन ऐसा न करने वाले लोगों को वाजिब कारण बताना होगा। चुनाव आयोग इस संबंध में पहले ही प्रस्ताव का मसौदा केंद्र सरकार को भेज चुकी है। फिलहाल यह मसौदा विधि मंत्रालय के पास है। बहुत जल्द इसे मंजूरी मिल जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने मीडिया को जानकारी दी कि उनके कार्यकाल में जो दो प्रमुख चुनावी सुधार हुए, उनमें 18 साल की आयु वाले मतदाताओं को पंजीकरण कराने के लिए एक के बजाय साल में चार तारीखें उपलब्ध कराने का प्रावधान किया और मतदाता सूची में नकली प्रविष्टियों पर लगाम लगाने के लिए आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने की पहल की। चुनाव आयुक्त ने बताया कि आधार को मतदाता सूची से जोड़ना एक बड़ा चुनाव सुधार है। इससे नकली प्रविष्टियों पर रोक लगायी जा सकेगी। इससे मतदाता सूची साफ-सुथरी हो जाएगी तथा और अधिक मजबूत होगी। आधार नंबर साझा करने से मतदाता सूची को त्रुटि-रहित बनाने में मदद मिलेगी। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि चुनाव आयोग भविष्य में अपनी संचार प्रणाली के जरिए मतदाताओं को अधिक सेवाएं मुहैया करा पायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: