गुवाहाटी, नौ मई, असम के कोकराझार जिले में जादू टोना करने के संदेह में एक महिला की कथित रूप से हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोसाईगांव थाना क्षेत्र के तहत मोहनपुर गांव में हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि महिला शनिवार को लापता हो गई थी जिसके बाद उसके पति ने मुखिया को सूचित किया था और उन्होंने उसी दिन पुलिस में शिकायत की थी। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस और ग्रामीणों ने महिला की तलाश की और उसका शव रविवार रात को गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। उन्होंने बताया कि शव पर चाकू से किए गए घाव हैं जिससे ऐसा संदेह होता है कि उसे पेड़ पर लटकाने से पहले उसकी हत्या की गई थी। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सोमवार, 9 मई 2022
असम में जादू टोना के संदेह में महिला की हत्या
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें