संयुक्त राष्ट्र, 15 जून, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारत में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने की अपील की। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुतारेस ने धर्म के पूर्ण सम्मान की बात कही है। पैगंबर के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारत में हुई हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र के रुख के बारे में पूछे जाने पर दुजारिक ने कहा, 'हमारा रुख धर्म का पूर्ण सम्मान करना, किसी भी तरह के नफरती भाषण और उकसावे के खिलाफ बोलना और किसी भी प्रकार की हिंसा, विशेष रूप से धार्मिक मतभेद और नफरत पर आधारित हिंसा को रोकना है।' उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था। साथ ही दिल्ली मीडिया इकाई के प्रमुख नवीन कुमार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
गुरुवार, 16 जून 2022
संयुक्त राष्ट्र ने भारत में किसी भी प्रकार की हिंसा रोकने की अपील की
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें