नयी दिल्ली, 01 जून, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन्ना के परामर्श पर विभिन्न उच्च न्यायालयों के लिए 10 न्यायाधीशों और चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक मद्रास उच्च न्यायालय के नौ अतिरिक्त न्यायाधीशों को पदोन्नत कर न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि एक वकील को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है। इसके अलावा दो न्यायिक अधिकारियों को कलकत्ता उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश और एक वकील को पदोन्नत कर दिल्ली उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। बयान के मुताबिक, मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंदराजुलु को पदोन्नत कर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है। इसी प्रकार अन्य अतिरिक्त न्यायाधीशों - न्यायमूर्ति वीरसामी शिवागनानम, न्यायमूर्ति गणेशन इलांगोवन, न्यायमूर्ति अनंती सुब्रमण्यम, न्यायमूर्ति कन्नम्मल शनमुगा सुंदरम, न्यायमूर्ति सती कुमार सुकुमार कुरुप, न्यायमूर्ति मुरली शंकर कुप्पुरजू, न्यायमूर्ति मंजुला रामराजू नल्लिया और न्यायमूर्ति थमिलसेल्वी टी. वलयपलायम को अतिरिक्त न्यायाधीश से पदोन्नत कर मद्रास उच्च न्यायालय में ही न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वकील अनीश दयाल को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.ए. नक्कीरन का कार्यकाल अगले एक साल के लिए बढ़ाया गया है। वकील अमित शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया गया। न्यायिक अधिकारी श्रीमती शंपा दत्त (पॉल) और सिद्धार्थ रॉय चौधरी को कलकत्ता उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
बुधवार, 1 जून 2022

उच्च न्यायालयों के लिए 10 न्यायाधीश, चार अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त
Tags
# देश
Share This
Newer Article
भारत बंगलादेश के बीच तीसरी यात्री ट्रेन सेवा शुरू
Older Article
गर्भवती शिक्षिका की चाकू से मार कर हत्या
दिल्ली : 'चंदा बेड़नी’ के मंचन के साथ 20वें मेटा फेस्टिवल की शानदार शुरुआत
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025दिल्ली : यूट्यूब चैनल के नाम पर फ़र्ज़ी पत्रकारों का अवैध वसूली सिंडिकेट , पत्रकारों की साख दांव पर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें