देश में कोरोना संक्रमण के 13313 नये मामले दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जून 2022

देश में कोरोना संक्रमण के 13313 नये मामले दर्ज

13313-new-cases-of-corona-infection-registered
नयी दिल्ली, 23 जून, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,313 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 433449958 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 196.62 करोड़ कोविड टीके दिये जा चुके हैं। देश में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या 83,990 है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.19 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 3.94 प्रतिशत दर्ज की गयी। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 524941 पर पहुंच गया है। देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.21 प्रतिशत है। इसी अवधि में 10972 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 42736027 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.60 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 6,56,410 कोविड परीक्षण किये गये हैं। देश में अब तक कुल 85.94 करोड़ कोविड परीक्षण किए गए हैं। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 276 घटकर 24639 हो गई है और 3533 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7772491 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 147892 हो गया है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 1740 बढ़ने से इनकी संख्या 25200 तक पहुंच गयी है। वहीं, 2464 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6513600 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 69917 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामले 541 से घटकर 5054 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1466 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1894164 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26242 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 128 घटकर 4892 हो गये हैं। इस दौरान 804 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3917770 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40113 पर स्थिर है।

कोई टिप्पणी नहीं: