पटना : केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए लॉन्च की गई अग्निपथ स्कीम को लेकर समूचे बिहार में बवाल खड़ा हो गया है। बक्सर, पटना, मुजफ्फरपुर समेत कमोबेश कई शहरों में छात्र सड़क पर निकल आये और इस स्कीम के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। बक्सर में तो छात्रों ने कई ट्रेनों पर पथराव किया और दिल्ली—हावड़ा रूट को बाधित कर दिया। पटना में भी छात्रों ने राजेंद्रनगर टर्मिनस के पास रेलवे ट्रैक पर हंगामा किया। कॉमर्स कॉलेज के सामने ही छात्रों ने सड़क जाम कर दी जिससे पूरे इलाके में स्टेशन तक आवागमन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार मोदी सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए कल लॉन्च की गई 4 साल वाली स्कीम पर युवा बुरी तरह भड़के हुए हैं। बक्सर में आज सुबह हजारों छात्र रेलवे स्टेशन पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद छात्र रेल ट्रैक पर बैठ गए और गुजर रही ट्रेनों पर पथराव करने लगे। पथराव का शिकार होने वाली ट्रेनों में पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। मुजफ्फरपुर में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार विवि के निकट छाता चौक और शहर की अन्य मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन किया। नाराज छात्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की यह स्कीम बिल्कुल गलत है। इसमें चार साल में रिटायर कर दिया जाएगा। इसके बाद हम आगे क्या करेंगे? उधर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी केंद्र की इस स्कीम की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार भारतीय सेना की परंपरा और अस्मिता से खिलवाड़ कर रही है।
गुरुवार, 16 जून 2022
बिहार : सेना भर्ती स्कीम "अग्निपथ" का भारी विरोध
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें