पटना 29 जून, बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पांच में से चार विधायक बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए । प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को अपनी गाड़ी खुद चलाते हुए एआईएमआईएम के पांच में से चारों विधायकों को साथ लेकर विधान सभा पहुंचे । इसके बाद चारों विधायकों के साथ उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के कक्ष में उनसे मुलाकात की । सूत्रों के अनुसार, श्री यादव ने श्री सिन्हा को एआईएमआईएम के चार विधायकों के पार्टी छोड़कर राजद में शामिल होने की जानकारी दी है। श्री यादव इस संबंध में शाम में संवाददाता सम्मेलन कर औपचारिक घोषणा करेंगे। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर कोचाधामन से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनवाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद, बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी राजद में शामिल हुए हैं ।
बुधवार, 29 जून 2022
बिहार में AIMIM के चार विधायक राजद में हुए शामिल
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें