पटना : बिहार राज्यसभा के सभी 5 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों में भाजपा के तरफ से सतीशचंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल,तो वहीं, जदयू के तरफ से खीरू महतो, निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए। वहीं, राजद के तरफ से मीसा भारती और फैयाज अहमद को स्क्रूटनी के बाद निर्वाचन का सर्टिफिकेट दे दिया गया। बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। बता दें कि इसको लेकर नामांकित किए गए सभी उम्मीदवारों के नामांकन के बाद स्क्रूटनी की गई, जिसमें सभी वैध पाए गए। जिसके बाद सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया। इसके बाद जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए सभी दलों के उम्मीदवार बिहार विधानसभा पहुंचे। जहां, राजद तरफ से राबड़ी देवी, उम्मीदवार मीसा भारती, फैयाज अहमद के साथ तेजप्रताप यादव पहुंचे। वहीं, एनडीए के उम्मीदवार बिना किसी को साथ लिए जीत का प्रमाण पत्र लेने विधानसभा पहुंचे। जहां रिटर्निंग अधिकारी ने इनको जीत का सर्टिफिकेट सौंप दिया। गौरतलब हो कि, इससे पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार में खूब सियासत हुई थी। जहां राजद ने शुरआती दौर में ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी, तो वहीं, एनडीए में जदयू और भाजपा के तरफ से अंतिम समय तक संशय की परिस्थिति बनी हुई थी। सबसे अधिक एनडीए में आरसीपी सिंह को लेकर संशय बनी हुई थी। हालांकि, बाद में जदयू ने आरसीपी सिंह का पत्ता साफ करते हुए खीरू महतो को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।
शुक्रवार, 3 जून 2022
बिहार : निर्विरोध चुने गए सभी राज्यसभा कैंडिडेट
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें