नयी दिल्ली 03 जून, जम्मू कश्मीर में लक्षित हत्या के मामलों की बढती घटनाओं के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सुरक्षा एजेन्सियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की व्यापक समीक्षा की। श्री शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को नार्थ ब्लाक में दो चरणों में करीब चार - पांच घंटे से अधिक चली बैठक में आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में श्री सिन्हा और श्री डोभाल के अलावा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह , सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह , जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। खुफिया एजेन्सियों और सुरक्षा बलों के प्रमुखों ने श्री शाह को घाटी में स्थिति की जानकारी से अवगत कराया। इसके आधार पर घाटी में पिछले कुछ दिनों से हो रही लक्षित हत्याओं से निपटने की रणनीति पर विचार किया गया। सुरक्षा एजेन्सियों के प्रमुखों ने हमलों और हत्या की घटनाओं के विश्लेषण से संबंधित जानकारी तथा इससे जुड़े पहलुओं पर भी अपने विचार रखे। सूत्रों के अनुसार सरकार घाटी में पिछले कुछ दिनों में बने भय के माहौल को लेकर सक्रिय है और वह स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य बनाने के लिए सभी तरह के कदम उठाने पर विचार कर रही है।
शनिवार, 4 जून 2022
शाह ने उच्च स्तरीय बैठक में कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें