बिहार के सभी जिलों में कल “ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम” - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 जून 2022

बिहार के सभी जिलों में कल “ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम”

  •  वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आईकॉनिक वीक समारोह 

amri-mahosav-biihar
पटना,7 जून, वित्त मंत्रालय एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर आईकॉनिक वीक समारोह (6-12 जून) पूरे देश में मनाया जा रहा है।  इसी क्रम में बिहार के सभी 38 जिलों में कल 8 जून 2022  को बैंकों द्वारा “ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है।  इस अवसर पर बैंकों द्वारा जिला मुख्यालयों में “ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम” के तहत केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से परिचालित महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं मुख्यत: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना और अन्य योजनाओं से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां, आवश्यकताओं तथा लाभों से ग्राहकों तथा आमजन को अवगत कराया जाएगा और इसके साथ ही आम जनों को इन योजनाओं के अंतर्गत सुविधानुसार पंजीकरण भी किया  जाएगा ।  आईकॉनिक वीक समारोह के अवसर पर आयोजित ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेशन को और अधिक सर्व-सुलभ एवं सुदृढ़ करने हेतु बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी एवं  लाभ को लक्षित जन-समूह तक पहुँचाना है। इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता के प्रचार-प्रसार और वित्तीय उत्पादों के प्रति जागरूकता हेतु जिलों में अग्रणी बैंकों द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता केन्द्रों और बैंकों की ग्रामीण शाखाओं द्वारा वित्तीय साक्षरता कैंपों का आयोजन किया जाएगा । राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, बिहार  के संयोजक श्री मनोज कुमार गुप्ता  ने बैंकों से इस अवसर पर ऋण योजनाओं के अंतर्गत अधिक-से-अधिक ऋण आवेदनों की प्राप्ति और ऋण-स्वीकृति का आह्वान किया है । इस कार्यक्रम में बैंक कर्मचारियों और ग्राहक सेवा केंद्र-कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: