नयी दिल्ली, 05 जून, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान की निंदा करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल कश्मीर के आतंकवाद एवं अलगाववाद पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। श्री ठाकुर ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल को हर विषय पर सिर्फ़ राजनीति करनी है । इन्हें विषयों की समझ नहीं है, देश की समझ नहीं है। गम्भीर से गम्भीर विषय भी इनके लिए राजनीति करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश भारत के अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है आतंकी घटनाओं की एक स्वर में निंदा कर रहा है श्री केजरीवाल के मुँह से आतंकियों, अलगाववादियों के लिए भर्त्सना के एक शब्द नहीं फूट रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो सेना के शौर्य पर सवाल खड़ा करते हों, सत्ता के लिए खालिस्तनियों देश विरोधी ताक़तों से हाथ मिला लेते हों वो भला आतंकियों की निंदा किस मुँह से करेंगे। भाजपा ने जम्मू कश्मीर के लिए जितना इन आठ सालों में किया उतना देश की कोई भी सरकार आज तक नहीं कर पाई। जम्मू कश्मीर के लिए नासूर बने अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को सदा सदा के लिए हटाकर आतंकवाद से पीड़ित लोगों के लिए विकास ,समानता के द्वार खोल एवं राज्य की प्रगति सुनिश्चित मोदी सरकार दृढ़ इच्छाशक्ति ने की। जम्मू कश्मीर से घाटी से टॉप आतंकी कमांडरों का सफ़ाया हमारी सेना द्वारा मोदी जी के नेतृत्व में किया । उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व विकास और पुर्नवास के काम इस सरकार में हुए। हाल की कुछ घटनायें ज़रूर दुर्भाग्यपूर्ण हैं मगर जम्मू-कश्मीर मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में है। घाटी के दोषी बक्शे नहीं जाएँगे…जैसे पहले वालों का हुआ है इनका भी समुचित इलाज किया जाएगा। श्री ठाकुर ने कहा कि आखिर श्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के लिए दिल्ली में किया ही क्या है। श्री केजरीवाल सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को मानते ही नहीं है वो खालिस्तीनी समर्थकों का समर्थन लेकर पंजाब में सरकार बनाने का प्रयास करते हैं दिल्ली और पंजाब में भ्रष्ट मंत्रियों को संरक्षण देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा,“श्री केजरीवाल आप प्रश्नों का उत्तर तो दे नहीं पाते दस सवाल भाजपा ने पूछे थे आप एक का भी जवाब नहीं दे पाए । जन संघ से लेकर भाजपा तक ने कश्मीर के हित की बात की है। चौहुमुखी विकास जम्मू कश्मीर की मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में किया है। आतंकियों से मुक्ति दिलाने का दिशा में मोदी सरकार ने किया है।” सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि जो हाल ही घटनाएं हुई हैं वो निंदनीय और शर्मनाक हैं । भाजपा को आपके सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं आप पहले अपने भ्रष्टाचारी मंत्री को बाहर निकालिए और हमारे दस सवालों का जवाब दीजिए।
सोमवार, 6 जून 2022
कश्मीर मुद्दे पर राजनैतिक रोटियाँ सेंक रहे हैं केजरीवाल : अनुराग
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें