नई चीजें सीख रही हैं अथिया शेट्टी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जून 2022

नई चीजें सीख रही हैं अथिया शेट्टी

athiya-shetty
मुंबई, 05 जून, बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने की वजह का खुलासा किया है कि वह इन दिनों नई चीजें सीख रही हैं। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद अथिया ने कुछ फिल्मों में काम किया। अथिया लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। अथिया ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी के बारे में खुलासा किया है कि, वह नई चीजें सीख रही हैं। अथिया ने कहा, “मेरा मानना है कि हर किसी को वही काम करना चाहिए, जिसमें वह खुश रहे। बहुत से लोग सिर्फ एक्टिंग पर फोकस करना चाहते हैं। मेरे लिए भी पहला प्यार अभिनय ही है, लेकिन मैंने इसके अलावा एक कंपनी में भी निवेश किया है, जिसकी मैं फैशन डायरेक्टर हूं। नई चीजें सीखकर मैं अपना दायरा बढ़ा रही हूं।सेट की भागदौड़, कैमरे के सामने आना हर कलाकार मिस करता है। मैंने पिछले दिनों एक फिल्म की शूटिंग की है। मैं लगातार काम कर रही हूं और अब ऐसे काम कर रही हूं, जो हमेशा से करना चाहती थी।”

कोई टिप्पणी नहीं: