बिहार : 23 को होगा बीएड एंट्रेंस एग्जाम, 325 परीक्षा केंद्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जून 2022

बिहार : 23 को होगा बीएड एंट्रेंस एग्जाम, 325 परीक्षा केंद्र

b-ed-entrance-exam-on-23-june
पटना : दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री के लिए बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 का आयोजन सूबे के 11 शहरों में किया जाएगा। इसके लिए 23 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 191929 सीइटी-बीएड अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। सीइटी-बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।परीक्षा के लिए 191929 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इनमें 97718 महिलाएं व 94211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, शिक्षा शास्त्री के लिए कुल 280 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, इसमें 95 महिला एवं 185 पुरुष शामिल हैं। इसके आगे प्रो. मेहता ने बताया कि महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए कुल 157 और पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र हैं। बता दें कि, इस परीक्षा के लिए पटना शहर में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 33 महिलाओं के लिए और 44 पुरुषों के लिए हैं। पटना शहर के लिए कुल 54584 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 26566 महिला और 28018 पुरुष शामिल हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर शहर में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 22 महिलाओं के लिए और 19 पुरुषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। मुजफ्फरपुर शहर के लिए कुल 27605 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 14885 महिला और 12720 पुरुष शामिल हैं।


जबकि, दरभंगा शहर में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 24 महिलाओं के लिए और 20 पुरुषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। दरभंगा शहर के लिए कुल 24575 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 13160 महिला और 11415 पुरुष शामिल हैं।गया शहर में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें नौ महिलाओं के लिए और आठ पुरुषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। वहीं,भागलपुर शहर में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 16 महिलाओं के लिए और 12 पुरुषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। पूर्णिया शहर में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 13 महिलाओं के लिए और 15 पुरुषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। इसी प्रकार मधेपुरा शहर में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 11 महिलाओं के लिए और 11 पुरुषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। आरा शहर में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें नौ महिलाओं के लिए और 11 पुरुषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। हाजीपुर शहर में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें नौ महिलाओं के लिए और आठ पुरूषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। मुंगेर शहर में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें आठ महिलाओं के लिए और नौ पुरुषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। छपरा शहर में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें आठ महिलाओं के लिए और छह पुरुषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी 13 जून से अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अगर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: