भोजपुरी फ़िल्म 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग 7 जून से मुंबई मे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 जून 2022

भोजपुरी फ़िल्म 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग 7 जून से मुंबई मे

bhojpuri-film-ujhe-meri-kasam
तिवारी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग 7 जून से शुरू होने वाली है. यह एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म में जोगिदर तिवारी और अमरीश सिंह मुख्य भूमिका में हैं. जोगिदंर तिवारी इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, जबकि निर्देशक बैजू पांडेय हैं. इस फिल्म को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. बताया जा रहा है कि फ़िल्म 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग भव्य पैमाने पर होने वाली है मुंबई मे होगा . इस बारे में निर्माता सह अभिनेता जोगिंदर तिवारी ने कहा कि फ़िल्म 'तुझे मेरी कसम' एक शानदार कमर्शियल फिल्म है. इसे सभी लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ देकह पाएंगे. फिल्म बेहतरीन होने वाली है. हमने इसको लेकर बहुत साडी तैयारियां भी की हैं. उन्होंने कहा कि फ़िल्म 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग मुंबई और उत्तराखंड में होगी. इसके लिए फिल्म की यूनिट पूरी तरह तैयार है. फिल्म में गीत - संगीत और डायलोग भी मजे के होने वाले हैं. उन्होंने बताया कि फ़िल्म 'तुझे मेरी कसम' के लेखक ओपी कश्यप हैं. लिरिक्स राजेश मिश्रा का है. म्यूजिक एस कुमार का है. डीओपी त्रिलोकी चौधरी का है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. एक्शन हीरा मास्टर का है और कोरियोग्राफी प्रशुन यादव करते नजर आयेंगे. फिल्म में जोगिदर तिवारी , किर्थी चावला , अमरीश सिंह,मनोज दिवेदी,राज कुमार पांडेय ,हीरा यादव ,ओ पी कश्यप, नीलम पांडेय, संजय वर्मा, राम सुजन सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: