दिल्ली में दृष्टिबाधित महिला का यौन उत्पीड़न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 जून 2022

दिल्ली में दृष्टिबाधित महिला का यौन उत्पीड़न

blind-women-molestation-delhi
नयी दिल्ली, दो जून, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में एक दृष्टिबाधित महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें डीडीयू अस्पताल से इस संबंध में जानकारी मिली। घटना दो-तीन दिन पहले की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शंकर चौधरी ने बताया कि डाबरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी देने से इनकार कर दिया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के इस संबंध में ट्वीट करने के बाद यह पूरा मामला सामने आया। मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ 25 मई को दिल्ली में दृष्टिबाधित लड़की ग़लती से दूसरे बस स्टाप पर उतर गई। एक आदमी उसे रोड पार कराने के बहाने गली में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आदमी को गिरफ्तार कर लिया है। मैं लड़की से मिली और हम उसकी पूरी तरह मदद कर रहे हैं...।’’

कोई टिप्पणी नहीं: