मधुबनी, युवा राजद बिहार प्रदेश के आह्वान युवा राजद मधुबनी के द्वारा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव के नेतृत्व में युवा राजद जिला कार्यालय कोतवाली चौक मधुबनी से नगर थाना मधुबनी तक प्रतिरोध मार्च निकालकर केंद्र के मोदी सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन नगर थाना चौराहा पर किया गया। प्रतिरोध सभा स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सेना में नौकरी करनेवाले ज्यादातर लोग गरीब परिवार और ग्रामीण तबके से आते हैं। उनके लिए सेना के लिए काम करना गर्व की बात होती है। ऐसे लोगों को सिर्फ चार साल के लिए अग्निवीर बनाने के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। वो कहते हैं कि चार साल की नौकरी के बाद उनके लिए दूसरे जगहों पर नौकरी के रास्ते खुल जाएंगे। लेकिन यह नौकरी कैसी होगी। वह किसी बड़े से मॉल के गेट पर खड़े नजर आएंगे या किसी उद्योगपति के घर की रखवाली करेंगे। । कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार चौधरी, राजद जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय, संजय कुमार यादव,लालबाबू यादव,जहाँगीर आलम, ओमप्रकाश यादव, मिथिलेश यादव,धर्मेंद्र कुमार यादव, मो कामिल हुसैन,मो जक्की अहमद, कुंदन यादव, दीपक यादव, अनवर हुसैन,गौरीशंकर यादव,मो अफजल अली,सुरेश राम, अनवर इस्माईली,नरेश यादव, राहुल पासवान, गणेश गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
शनिवार, 18 जून 2022
मधुबनी : राजद ने अग्निपथ योजना के खिलाफ पुतला दहन किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें