भारत के जेलों में 1,850 बंगलादेशी नागरिक बंद है : मोमेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 जून 2022

भारत के जेलों में 1,850 बंगलादेशी नागरिक बंद है : मोमेन

momen
ढाका 12 जून, बंगलादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने रविवार को कहा कि भारत में विभिन्न जेलों में 1,850 बंगलादेशी नागरिक बंद है। श्री मोमेन ने यह बात नेशनल असेंबली के प्रश्न काल में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कही। मंत्री ने कहा कि अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण, भारत बंगलादेश के 30 जिलों के साथ सीमा साझा करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी बंगलादेशी नागरिक के हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने के बाद भारत में उच्चायोग हिरासत में लिए गए बंगलादेशियों की पहचान की पुष्टि करता है और संबंधित अधिकारियों की अनुमति से उनसे मिलता है और आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान करता है। मिशन नियमित रूप से भारत में संबंधित जेलों, पुलिस स्टेशनों / प्रकोष्ठों और निर्वासन केंद्रों का दौरा करते हैं और वहां हिरासत में लिए गए बंगलादेशी नागरिकों की हिरासत के कारणों का पता लगाने के लिए नियमित उपाय करते हैं, कानूनी सहायता प्रदान करते हैं, जेल कोड के अनुसार महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं सुनिश्चित करते हैं। मंत्री मोमेन ने कहा कि क्षेत्र में मध्यस्थता के माध्यम से विशेष रूप से भारत सरकार के माध्यम से उनकी रिहाई के बाद उनके प्रत्यावर्तन की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा, बंगलादेश और भारत के बीच महिलाओं और बाल तस्करी (आरआरआरआई) की रोकथाम, बचाव और पुनर्वास पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से भारत में तस्करी की गई महिलाओं और बच्चों के प्रत्यावर्तन से संबंधित गतिविधियां शुरू की जाती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में, म्यांमार में कुल 63 बंगलादेशी बंदी हैं, जो अवैध तरीके से प्रवेश के लिए सजा काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि सजा खत्म होने के बाद उन्हें स्वदेश भेज दिया जाएगा। कई बंगलादेशी मछुआरे प्रतिकूल मौसम, समुद्री और समुद्री सीमाओं के बारे में जानकारी की कमी, मछली पकड़ने वाली नौकाओं में नेविगेशन सुविधाओं की कमी के कारण म्यांमार की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं और म्यांमार सीमा रक्षकों द्वारा हिरासत में लिए जाते हैं। म्यांमार में 63 बंदियों में से 10 के पास बंगलादेशी नागरिकता होने की पुष्टि हो चुकी है तथा बाकी 50 लोगों की नागरिकता पुष्टि करने की प्रक्रिया चल रही है। विदेश मंत्रालय और बंगलादेश दूतावास म्यांमार में कैद बंगलादेशी नागरिकों के प्रत्यावर्तन में तेजी लाने के लिए सक्रिय हैं। देश के सीमा प्रहरियों के बीच नियमित फ्लैग मीटिंग के माध्यम से म्यांमार से बंगलादेशियों के प्रत्यावर्तन की व्यवस्था की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: