मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मधुबनी के तत्वाधान में बाढ़ पूर्व तैयारी एवं डूबने/नाव दुर्घटना की रोकथाम हेतु मधेपुरअंचल के सुदूर बाढ़ ग्रस्त पंचायत बासीपट्टी के हाइ स्कूल बरियरवा में अंचलाधिकारी मधेपुर की अगुवाई में एसडीआरएफ टीम द्वारा गोताखोरों, नाविकों, युवा स्वयंसेवकों, राहत बचाव दल कार्यकर्ताओं, स्थानीय कर्मियों व जनप्रतिनिधियों का संवेदीकरण एवं क्षमता वर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में सभी संबंधित को बाढ़ पूर्व तैयारी, डूबने से बचाव, नाव दुर्घटना की रोकथाम की विधियों के बारे में जानकारी दी गई। मॉकड्रिल के माध्यम से प्राथमिक उपचार एवं खोज- बचाव, सर्पदंश बचाव, सीपीआर की विधियों, डूबते को बचाना, राफ्ट बनाने की विधियो, पारिवारिक सुरक्षा किट आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा बाढ़ से पहले बाढ़ के दौरान तथा बाढ़ के पश्चात की जाने वाली सावधानियां के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
रविवार, 5 जून 2022
मधुबनी : बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रशिक्षण आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें