फ़िल्म व टीवी के दिग्गज व मशहूर अभिनेता नीरज भारद्वाज भोपाल के कलुआ खुर्द में वेब सीरीज़ 'साज़िश' की शूटिंग कर रहे हैं, जोकि जल्द ही डिज़नी हॉट स्टार पर आएगा।इसके निर्माता कर्नल एस. एस पटनायक है और निर्देशक हीरालाल खत्री है। जिसके बारे में नीरज भारद्वाज कहते हैं,"मै इसमें शहर के नामी वकील अभय प्रताप सिंह का रोल कर रहा हूँ। जो कि विलेन शाहबाज खान के भाई को सज़ा दिलवाता है। उसके बाद शाहबाज़ खान मेरे परिवार् के ऊपर काफी जुल्म करता है और मैं कुछ नहीं कर पाता हूं। उसके बाद साज़िश रची जाती है और उसके बाद क्या और कैसे होता है?वो तो अभी राज़ है। इसमें मेरा रोल कुछ अलग हटकर है, उम्मीद करता हूं कि लोगों को जरूर पसंद आएगा,और पहले की तरह मै दर्शक को अपने परफॉरमेंस से ज़रूर दिल में जगह बना पाऊंगा।" वेब सिरीज़ 'साज़िश' के मुख्य कलाकार नीरज भारद्वाज,मुग्धा गोडसे,शाहबाज़ खान, रज़ा मुराद, मुस्ताख़ खान और हीरो देव मनारिया हैं। इसके स्क्रीनप्ले व संवाद विनोद वत्स,विकास वशिष्ठ व अजय है।इसके कैमरामैन मनीष व्याश व अमर व्यास है,संगीत मनीष भानूशाली हैं।इसके निर्माता कर्नल एस एस पटनायक , सह निर्माता देव मनारिया व कार्यकारी निर्माता अनु मद्रासी हैं। यह जल्द ही डिज़नी हॉटस्टार पर आएगा। इसकी शूटिंग भोपाल में चल रही है, इसके बाद बड़ोदरा में होगी। वैसे नीरज् भारद्वाज् कि जल्द ही एक वेबसीरीज मडगॉव मर्डर केस आप लोगों के बीच आनेवाली है।उसकी शूटिंग पुरी हो चुकी है।उसमें नीरज भारद्वाज मशहूर अदाकारा जीनत अमान के साथ नज़र आएंगे।
- भोपाल में वेब सिरीज़ 'साज़िश' की शूटिंग कर रहे है नीरज भारद्वाज
मंगलवार, 21 जून 2022
अभिनेता नीरज भारद्वाज भोपाल में रच रहे है,'साज़िश'
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें