फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम तक पहुंचने में समय लगा : ईशा गुप्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 जून 2022

फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम तक पहुंचने में समय लगा : ईशा गुप्ता

time-to-reach-my-position-in-the-film-esha-gupta
मुंबई, 29 जून, बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि आउटसाइडर होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मुकाम तक पहुंचने में काफी समय लगा, जिसका रास्ता बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है। ईशा गुप्ता को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये 10 साल हो गए हैं। ईशा हाल ही में बॉबी देओल स्टारर आश्रम सीरीज के सीजन 3 में नजर आईं थीं। ईशा ने बताया कि एक आउटसाइडर होने के चलते फिल्म इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है। ईशा गुप्ता ने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आने वालों लोगों की मदद के लिये यहां कोई नहीं है। मैं जिन लोगों में भी मिली, उनमें से बहुत कम ही सच्चे और रियल लोग थे। बहुत कम लोग हैं जो आपकी कामयाबी देखना चाहते हैं। मैं यदि इसी फिल्म इंडस्ट्री की होती तो यहां मेरी जर्नी बहुत आसान होती। आप फ्लॉप फिल्में दे सकते हैं, क्योंकि आपके पास खुद को साबित करने के लिए कई मौके होते हैं। जब मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हुई थी तो मैं डर गई थी। मुझे लगा कि अब सब खत्म हो गया है और मुझे कोई दूसरा काम भी नहीं मिलेगा। हालांकि इसके बाद मैंने खुद को संभाला और जब काम करना शुरू किया तो समझ आया कि यही जीवन है।

कोई टिप्पणी नहीं: