मुंबई, 29 जून, बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि आउटसाइडर होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मुकाम तक पहुंचने में काफी समय लगा, जिसका रास्ता बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है। ईशा गुप्ता को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये 10 साल हो गए हैं। ईशा हाल ही में बॉबी देओल स्टारर आश्रम सीरीज के सीजन 3 में नजर आईं थीं। ईशा ने बताया कि एक आउटसाइडर होने के चलते फिल्म इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है। ईशा गुप्ता ने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आने वालों लोगों की मदद के लिये यहां कोई नहीं है। मैं जिन लोगों में भी मिली, उनमें से बहुत कम ही सच्चे और रियल लोग थे। बहुत कम लोग हैं जो आपकी कामयाबी देखना चाहते हैं। मैं यदि इसी फिल्म इंडस्ट्री की होती तो यहां मेरी जर्नी बहुत आसान होती। आप फ्लॉप फिल्में दे सकते हैं, क्योंकि आपके पास खुद को साबित करने के लिए कई मौके होते हैं। जब मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हुई थी तो मैं डर गई थी। मुझे लगा कि अब सब खत्म हो गया है और मुझे कोई दूसरा काम भी नहीं मिलेगा। हालांकि इसके बाद मैंने खुद को संभाला और जब काम करना शुरू किया तो समझ आया कि यही जीवन है।
बुधवार, 29 जून 2022
फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम तक पहुंचने में समय लगा : ईशा गुप्ता
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें