गया : 6 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं, 23 लोगों को अरेस्ट गया में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 जून 2022

गया : 6 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं, 23 लोगों को अरेस्ट गया में

23-arrested-gaya
गया. केंद्र सरकार के सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के खिलाफ विभिन्न जिलों में हो रहे हंगामा/प्रदर्शन के मद्देनजर जो घटनाएं हुई है, उसे लेकर जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जिला वासियों से अपील किया है कि किसी के भड़कावा या अफवाह में ना आवे तथा किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन ना करें.वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर कहा कि अग्निपथ योजना में हो रही प्रदर्शन को लेकर गया जिले में कुल 6 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं, 23 लोगों को अरेस्ट  किया गया है. अन्य विभिन्न लोग चिन्हित हुए हैं, उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. ’जिला पदाधिकारी ने कहा कि जो लोग उक्त  घटना के लिये, लोगो को भड़काने का कार्य कर रहे हैं, उनके विरुद्ध गिरफ्तारी तथा सीसीए के तहत जिला बदर तथा अन्य सभी प्रकार की कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सभी पदाधिकारी को दिया गया है.’जिला पदाधिकारी ने कहा कि उक्त घटना पर पैनी नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.विभिन्न स्तरों पर साइबर सेल एक्टिवेट किया गया है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों द्वारा उपद्रव फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हैं, जिसके लिए साइबर सेल द्वारा उस पर पूरी नजर रखी जा रही है. जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अनुरोध करती है की किसी भी परिस्थिति में हिंसा, तोड़ -फोड़, सरकारी संपत्ति का नुकसान, आगजनी, निजी संपत्ति का नुकसान इत्यादि में बिलकुल नहीं संलिप्त हो.पुलिस की फाइल में एक बार नाम आ जाने पर पूरा भविष्य खराब हो सकता है. अभिभावक भी ध्यान दें.शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखें.जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से अपील किया है कि कानूनी कार्रवाई के कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं हो, आप किसी के भड़काऊ अथवा अफवाह में ना पड़े.

कोई टिप्पणी नहीं: