आलेख : राष्ट्रपति प्रत्याशी के चयन में भी नवोन्मेष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 जून 2022

आलेख : राष्ट्रपति प्रत्याशी के चयन में भी नवोन्मेष

president-election-india
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तलाश पूरी हो गई है। सत्ता पक्ष के स्तर पर भी और विपक्ष के स्तर पर भी।तीतर के बारे में मान्यता है कि वह तीन प्रयास में अमूमन पकड़ में आ जाती है लेकिन राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने में विपक्ष को पसीने आ गए। शारद पवार,फारूख अब्दुल्ला और महात्मा गांधी के प्रपौत्र गोपालकृष्ण गांधी के इनकार के बाद विपक्ष को भी एकबारगी यह लगने लगा था कि अब कौन? वह राष्ट्रपति पद के लिए किसी अपेक्षित चेहरे का चयन कर भी पाएगा या नहीं। लेकिन,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और धुर मोदी विरोधी  ममता बनर्जी के धैर्य और सूझ -बूझ को दाद देनी पड़ेगी कि उन्होंने अपने सियासी तरकश से यशवंत सिन्हा के रूप में एक ऐसा तीर निकाला जिससे विपक्ष की आकांक्षाओं को पंख लग गए।  वैसे भी ममता बनर्जी चाहती तो यही थीं कि राष्ट्रपति तृणमूल कांग्रेस का ही हो लेकिनअकेला चना भाड़ फोड़ता नहीं और विपक्षी दलों में विरोध न हो,इसलिए अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के इनकार का इंतजार करती  रहीं।सही समय देखकर उन्होंने तृणमूल के कोटे से प्रत्याशी प्रस्तावित कर दिया। हाल ही में उन्होंने जिस तरह खुद को पश्चिम बंगाल के  राज्य विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति घोषित किया उससे यह तो साफ हो गया था कि वे पश्चिम बंगाल में केंद्र के समानांतर सरकार चलाना चाहती है। राष्ट्रपति पद पर अगर उनके दल का कोई बैठ जाए तो इससे अच्छी बात उनके लिए भला और क्या हो सकती है? 


भाजपा के सहयोग की बैसाखी पर बिहार में सत्ता रथ पर सवार नीतीश कुमार तो संभवतः  बिहार के लाल को समर्थन करने  का सपना ही देखने लगे थे लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी नेत्री द्रौपदी मुर्मू को राजग की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित कर विपक्ष के सारे कसबल ढीले कर दिए। राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए भाजपा और उसके सहयोगियों दलों के पास थोड़े ही मतों की कमी थी।द्रौपदी मुर्मू द्वारा नवीन पटनायक से अपने लिए समर्थन मांगने और पटनायक के ट्वीट जिसमे उड़ीसा के गौरव जैसी बात कही गई है,उससे इतना तो साफ हो गया है कि राष्ट्रपति बनने की राह द्रौपदी के लिए अब बहुत कठिन नहीं रह गई है। नीतीश कुमार के पास बाएं-दाएं होने की थोड़ी गुंजाइश भी थी लेकिन अब वे यशवंत सिन्हा का समर्थन कर बिहार में दलितों,आदिवासियों और खासकर महिलाओं का विरोध मोल ले पाने की स्थिति में नहीं हैं।कमोवेश यही स्थिति झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की भी है। एक तरफ आदिवासी गौरव की बात है तो दूसरी ओर गठबंधन धर्म निभाने की दुविधा।झामुमो और उसके नेता किधर जाएंगे,यह देखने वाली बात होगी।  मुखर मोदी विरोध की बिना पर यशवंत सिन्हा ने विपक्ष की उम्मीदवारी को तो हां कह दिया लेकिन इसकी फलश्रुति का आभास तो कदाचित उन्हें भी है। उन्होंने कहा है कि देश को रबर स्टाम्प राष्ट्रपति की जरूरत नहीं है। वैसे भी यशवंत सिन्हा की छवि यू टर्न नेता वाली ही रही है।जो व्यक्ति खुद को वित्तमंत्री बनाने वाली भाजपा का नहीं हुआ और तृणमूल कांग्रेस से हाथ मिला बैठा,उस पर यह देश विश्वास करे भी तो किस तरह?


प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा है कि उनकी सरकार हर क्षेत्र में नवोन्मेष कर रही है।लीक से अलह हटकर काम कर रही है और यह केंद्र सरकार के निर्णयों में दिखा भी है। राष्टपति के प्रत्याशी चयन में भी यह एक तरह का नवोन्मेष ही है।राष्ट्रपति पद पर सवर्ण,पिछड़ी जाति,दलित,मुस्लिम और महिला का चयन हो चुका है।यह पहला मौका होगा जब कोई आदिवासी महिला देश की प्रथम नागरिक बनने की दौड़ में शामिल हुई है।राजग के इस निर्णय में सबको साथ लेकर चलने की भावना ही प्रतिध्वनित हुई है। द्रौपदी मुर्मू पढ़ी-लिखी महिला है।व्यापक राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव रखती हैं। सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तरह वे भी शिक्षक रही हैं। पार्षद से लेकर मंत्री और फिर राज्यपाल बनने तक का उनका शानदार और बेदाग  राजनीतिक सफर रहा है। रही बात उनके भाजपा से जुड़ाव की तो यह विपक्ष के लिए चिंता का सबब हो सकता है लेकिन आजाद भारत में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपवाद मानें तो एक भी राष्ट्रपति ऐसा नहीं चुना गया जिसका किसी राजनीतिक दल से लगाव-जुड़ाव न रहा हो। होना तो यह चाहिए था कि राष्ट्रपति शिक्षा,स्वास्थ्य,विज्ञान,साहित्य और समाजसेवा आदि क्षेत्र से चुना जाता।राजनीति से उसका सरोकार न होता। ऐसे में राष्ट्रपति के निर्णयों पर सवाल न उठते।उन निर्णयों पर अदालतों को हस्तक्षेप न करने पड़ते।कम से कम देश अपने प्रातः नागरिक का चयन तो सर्वसम्मति से कर पाता और इस देश के नीति नियंताओं की ऐसी सोच रही भी होगी लेकिन दलगत राजनीति ने जिस तरह तेरा राष्ट्रपति और मेरा राष्ट्रपति की भावना को सबल प्रदान किया है,उसे बहुत उचित भी तो नहीं कहा जा सकता । जिस तरह देश में केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार का ट्रेंड चल रहा है और इसका लाभ विकास  रथ की गतिशीलता के रूप में दिख रहा है,उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। राष्ट्रपति भी अगर सत्तारूढ़ दल का हो तो उसे फैसले लेने में आसानी होती है।वैसे भी विपक्षी दल जिस तरह अपनी सर्वोच्चता साबित करने में जुटे हैं और साझ की सुई को सेंगरे पर धो रहे हैं,उससे तो इस देश का भला होने से रहा। 


भाजपा ने राष्ट्रपति प्रत्याशी के चयन में जिस तरह का नवोन्मेष किया है,उसकी सराहना की जानी चाहिए।देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।75वीं वर्षगांठ मना  रहा है,तब आदिवासी समाज को इससे बड़ा तोहफा और कुछ हो भी नहीं सकता। नवीन पटनायक की मजबूरी है कि वह उड़ीसा के गौरव के साथ आदिवासियों के मान-सम्मान का विचार करे और द्रौपदी मुर्मू का सहयोग करे।वैसे भी बतौर मंत्री वे कभी उनके कामकाज में बराबर की सहयोगी रही हैं।मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,झारखंड,उड़ीसा ,बिहार के आदिवासी इलाकों के विधायकों और सांसदों के लिए द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी धर्मसंकट का विषय बन गई है।मोदी और शाह के एक निर्णय नें विपक्ष की रणनीति पर पानी फेर दिया है। इससे जहां उसके अपने खेमे में हलचल उत्पन्न हो गई है,एकजुटता पर संकट पैदा हो गया है,वहीं मोदी विरोध का उसका गुब्बारा चुनाव पूर्व ही फूट नजर आ रहा है।  चुनाव नतीजे तो बाद में आएंगे लेकिन देश मे एक बार फिर यह संदेश तो गया ही है कि देश को जोड़कर चलने के मोदी विजन की विपक्ष के पास अभी कोई काट नहीं है। विरोध के लिए विरोध करना और बात है लेकिन देश को प्रेरक संदेश देना, उसे आगे ले जाना,हर आम और खास की चिंता करना उससे भी अधिक श्रेयस्कर है।यह चुनाव देश के विकास में मील का पत्थर बनेगा,इतनी उम्मीद तो की ही जा सकती है।






- सियाराम पांडेय 'शांत' -

कोई टिप्पणी नहीं: