बिहार : 275.8 लाख का मादक पदार्थ किया गया नष्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जून 2022

बिहार : 275.8 लाख का मादक पदार्थ किया गया नष्ट

drugs-desroyed-pana
पटना, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग, पटना द्वारा छह से बारह जून 2022 तक “प्रतिष्ठित सप्ताह” आइकोनिक वीक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 8 जून 2022 को ‘नशा विनष्टीकरण दिवस’ के तहत रूपये 275.8 लाख का जब्त  प्रतिबंधित मादक पदार्थ को बैरिया, पटना में नष्ट किया गया। लगभग 1419 किलोग्राम  गांजा (मूल्य रु. 224.8 लाख), 12 किलोग्राम चरस (मूल्य रु. 36.00 लाख), कफ सिरप, नशीली सुई एवं गोलियों ( मूल्य रु. 15.00 लाख) को सीमा शुल्क मैनुअल 2019 के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नष्ट किया गया है। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वीडियो कन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपरोक्त नशीले पदार्थों के विनष्टीकरण का सीधा प्रसारण देखा गया। मौके पर मुख्य अतिथि श्री अभयानन्द, पूर्व डी.जी.पी बिहार सरकार एवं शिक्षाविद उपस्थित थे। इस अवसर पर रणविजय कुमार जॉइंट कमिश्नर, मनोज कुमार शर्मा, जॉइंट कमिश्नर, डी आर आई के जॉइंट डायरेक्टर श्री बालमुकुन्द एवं डिप्टी डायरेक्टर प्रवीन कुमार सहित, विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीमा शुल्क (निवारण) पटना के प्रधान आयुक्त पी के कटियार ने बताया कि पटना सीमा शुल्क ने पहले भी रु. 40.53 करोड़ तथा रु. 25.30 करोड़ मूल्य के नशीले पदार्थों का क्रमशः दिसम्बर 2021 और मार्च 2022 में विनष्टीकरण किया था। उन्होंने बताया कि डी.आर. आई. द्वारा प्रकाशित स्मगलिंग इन इंडिया रिपोर्ट (2019-2020) ने इस बात को उजागर किया है कि नए रुझानों के अनुसार गांजा उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से चलकर  तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से गुजरते हुए उपभोग के लिए भारत के  उत्तरी राज्यों मुख्यतः उत्तर प्रदेश एवं बिहार तक पहुंचती है।  उन्होंने बताया कि भारत में यह पौधा हिमालय के दक्षिणी  ढलानों और असम के  पूर्बी सीमा के साथ समुद्र  तल से  दस हजार फीट कि उचाई पर सबसे उन्नत किस्म  का  पाया  जाता है । यह भारत के मैदानी इलाकों यहाँ तक कि दक्षिणी भारत के गर्म जलवायु में भी उगाया जाता है। भारत, म्यांमार और नेपाल के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में उगाए गए/तैयार किये गए गांजा, चरस आदि का अवैध रूप से उत्तर  तथा उत्तर पूर्ब  सीमान्त के रास्ते से  व्यापार किया जाता है और विभिन्न समीपवर्ती राज्यों में भी अपना पैर जमा रहा है ।  भारत में भाँग, गांजा का उपयोग कम से कम  2000 ईसा पूर्व से  किया जाता रहा है। भारतीय समाज में भांग की तैयारी के लिए चरस (राल); गांजा (फुल) और भांग शामिल है। 1510 ई. में गोवा पर पुर्तगालियों द्वारा कब्ज़ा किये जाने के बाद, पुर्तगाली भारत में भाँग के सेवन और व्यापार से परिचित हो गए थे । इसके बाद ब्रिटिश संसद ने 1798 में भांग, गांजा और चरस इत्यादि  पर एक कर अधिनियमित किया जिसके अंतर्गत कर का उद्देश्य मूल निवासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं विवेक के लिए भांग की खपत को कम करना था।  सीमा शुल्क आयुक्तालय, पटना, डी. आर. आई. पटना, ख़ुफ़िया एवं अन्य निवारक एजेंसियां सीमा शुल्क अधिनियमों (एन.डी.पी.एस. सहित) के उल्लंघन से सम्बंधित  मामलों पर निरंतर निगरानी रखते हुए इस तरह के अवैध व्यापार को रोकने का प्रयास कर रही है। प्रवर्तन एजेंसिंयों के द्वारा  नशीलें पदार्थों की जप्ती होती है जो अंततः कानून में निर्धारित प्रकियाओं  का  पालन करते हुए नष्ट किये जातें है ।

कोई टिप्पणी नहीं: