- जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में करवाने का दिया निर्देश
- शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की गई स्थापना, बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत *बासोपट्टी प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड का निर्वाचन अपरिहार्य कारणवश स्थगित ।
मधुबनी, जिला पदाधिकारी ने सचिव, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना से प्राप्त सूचना अनुसार प्रखंड स्तरीय मत्स्य जीवी सहयोग समिति के निर्वाचन हेतु मधुबनी जिला अंतर्गत 06 प्रखंडो यथा फुलपरास, लौकही, मधवापुर, बासोपट्टी, हरलाखी एवं खुटौना में दिनांक 28.06.2022 (मंगलवार) को निर्वाचन की तिथि निर्धारित की गई थी, परंतु बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत बासोपट्टी प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड का निर्वाचन अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया l शेष प्रखंडों में मतदान अपने नियत समय प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक होना निर्धारित है l साथ हीं मतगणना कार्य भी उसी दिन मतदान के पश्चात प्रखंड मुख्यालय में होना निर्धारित निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान एवं मतगणना कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है l उक्त निर्वाचन के अवसर पर मतदान एवं मतगणना स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण कराने को लेकर संयुक्त आदेश निर्गत किया जा चुका है l मतदान तथा मतगणना की प्रक्रिया पर निगरानी रखने एवं विधि व्यवस्था सुधारने हेतु समाहरणालय मधुबनी अंतर्गत सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 28.06.2022 को प्रातः 6:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक विशेष रूप से कार्यरत रहेगा l जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276-224425 हैl श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त को जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है साथ हीं इनके सहयोग हेतु श्री सुरेंद्र राय, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, फुलपरास -सह- विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है l इसके अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है एवं मतदान/मतगणना को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें