मॉडल व ऎक्ट्रेस शालिनी सिंह का भव्य बर्थडे सेलेब्रेशन मुम्बई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में मनाया गया तो यहां उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए बॉलीवुड से कई मेहमान आए। इस अवसर पर शालिनी सिंह काफी खुश, उत्साहित नजर आ रही थीं। इस शुभ अवसर पर एक शानदार केक काटकर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया गया। शालिनी सिंह ने अपने हाथों से सभी मेहमानों दोस्तों को केक खिलाया। यहां हाज़िर हुए सभी लोगों ने शालिनी सिंह की खूबसूरती और उनके विनम्र स्वभाव की प्रशंसा की। शालिनी सिंह एक आकर्षक ऑउटफिट में हद से ज्यादा हसीन लग रही थीं। उनके कॉस्ट्यूम और उनके स्टाइल में एक स्वैग था जो लोगों को प्रभावित कर रहा था। शालिनी सिंह ने यहां आए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मेरे फैन्स ने मेरा दिन और भी खास बना दिया। यह बर्थडे मेरे लिए सबसे स्पेशल और यादगार रहा। आपको बता दें कि शालिनी सिंह कमाल की ऎक्ट्रेस हैं। उनका लुक तो काफी अट्रैक्टिव है ही उनके अंदर एक्टिंग की क्षमता भी भरपूर है। वह हर प्रकार के चैलेंजिंग किरदार करने को पूरी तरह तैयार हैं। उनमें एक आत्मविश्वास झलकता है। उनकी आँखोँ की कशिश और जुल्फों का अंदाज़ दीवाना बनाने वाला है।
- शानदार केक काटकर ऎक्ट्रेस का भव्य बर्थडे सेलेब्रेशन मुम्बई में मनाया गया
बुधवार, 8 जून 2022
चैलेंजिंग किरदार करने को पूरी तरह तैयार हैं शालिनी सिंह
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें