- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी
मधुबनी, प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति का शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है।प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मतदान केंद्रों का प्रखंडवार अपडेट। जिले के कुल पांच प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया जारी है। फुलपरास प्रखंड के अंतर्गत कुल 870 मतदाता थे, जिनमें से 630 मतदाताओं द्वारा अपने मतों का उपयोग किया गया। जिसका मतदान प्रतिशत 72.41% है। लौकही प्रखंड के अंतर्गत कुल 1165 मतदाताओं में से 832 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। जिसका मतदान प्रतिशत 71.42 % है। मधवापुर प्रखंड के अंतर्गत कुल 1455 मतदाता थे जिनमें से 1022 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। जिसका मतदान प्रतिशत 70.24% है। हरलाखी प्रखंड के अंतर्गत कुल 1516 मतदाताओं में से 985 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया। जिसका मतदान प्रतिशत 64.97% रहा। खुटौना प्रखंड के अंतर्गत कुल 975 मतदाताओं में से 721 मतदाताओं द्वारा अपने मतों का इस्तेमाल किया गया। मतगणना की प्रक्रिया जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें