एक नए म्यूज़िक अल्बम 'आ भी जा ' में रोज़लीन खान अब रजनीश दुग्गल के साथ नजर आएंगी। थोड़ा उदास सा यह गीत प्यार के साथ बसने वाले दर्द , आंसू और कुछ खोने के अहसास को बयाँ करता है। रोज़लीन कहती हैं कि यह गाना जब मैने सुना तभी मैने सोच लिया था कि मुझे इसे करना ही है। इसका वीडियो भी कुछ अलग ही है। मैने हमेशा अपने कैरियर में जोखिम उठाया है और कुछ अलग करने की कोशिश करी है। 'पेटा' की कैम्पेन के लिए मुझे जब नकली खून के टब में बैठने के लिए कहा तब शुरू में मुझे बहुत अजीब सा लगा था पर बाद में पूरा शूट इतना सुंदर हुआ। इसके बाद मैने जब नाटकों में काम शुरू किया तो सीधे मुंशी प्रेमचंद जी के नाटक किये। बिलकुल ही सादा और सीधा सा किरदार था पर मजा आया और फिर उनके मैने बहुत सारे नाटकों में काम किया। इस वीडिओ में भी मुझे समीर अंजान जी के बोल बहुत ही पसंद आये और मैने फटाफट हाँ कर दी'। शूटिंग मुंबई में ही हुई थी और इसके दौरान रोज़लीन ने रजनीश से एक्टिंग के काफी नए गुर सीखे। "इसमें नाच के आलावा काफी एक्टिंग भी है। रजनीश को मुझसे काफी ज्यादा अनुभव है तो सीखने का मौका मिल गया "।
शुक्रवार, 24 जून 2022
रजनीश दुग्गल के संग 'आ भी जा' में नज़र आएंगी रोज़लीन खान
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें