मधुबनी, जिलाधिकारी निर्देश से जिले में संभावित बाढ़ से उत्पन्न परिस्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। दिनांक 18 जून से 31 अक्टूबर 2022 तक इसका संचालन समाहरणालय स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, मधुबनी में किया जा रहा है। इस नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06276222576 है। इस नियंत्रण कक्ष के लिए पांच पांच कर्मियों से चार दलों का गठन कर तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया गया है। इस प्रकार यह नियंत्रण कक्ष चार शिफ्ट में चौबीस घंटे सप्ताह के सातो दिन कार्य करेगा। बताते चलें कि इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रभावितों को त्वरित गति से सहायता प्रदान की जाएगी साथ ही क्षति पर भी अंकुश लगाने का काम किया जाएगा। यह इमरजेंसी कमांड सिस्टम के माध्यम से बाढ़ की विपदा के समय जिले के प्रखंडो एवम अनुमंडलों के बीच समन्वय का काम करेगी। इसका मुख्य रूप से काम चेतावनी प्रसारण, खोज एवम बचाव कार्य तथा सूचनाओं के आदान प्रदान से होने वाले नुकसान को कम से कम रखना है। इसी प्रकार प्रखंड एवम अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है।
मंगलवार, 21 जून 2022
मधुबनी : बाढ़ से प्रभावी तरीके से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें