माकपा के वरिष्ठ नेता टी शिवदास मेनन का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जून 2022

माकपा के वरिष्ठ नेता टी शिवदास मेनन का निधन

cpm-leader-shivdas-menon-died
मलप्पुरम (केरल), 28 जून, माकपा के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व वित्त मंत्री टी शिवदास मेनन का मंगलवार को उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से निधन हो गया। वह 90 साल के थे । सूत्रों ने बताया कि मेनन ने कोझीकोड के एक निजी अस्पताल में सुबह साढ़े 11 बजे अंतिम सांस ली जहां उनका इलाज चल रहा था। उनके परिवार में दो बेटियां हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को मंजेरी में किया जाएगा। मेनन ने अपने करियर की शुरुआत मन्नारक्कड में एक स्कूल शिक्षक के तौर पर की थी और वह शिक्षक संघों को गठित कर राजनीति में आए। इस क्षेत्र में अहम पदों पर रहने के बाद मेनन माकपा के प्रतिष्ठित नेता बन गए। वह पलक्कड़ जिले की मलप्पुरम सीट से 1987, 1991 और 1996 में विधानसभा के लिए चुने गए। मेनन ईके नयनारी के नेतृत्व में 1987-1991 तक चली माकपा नीत एलडीएफ सरकार में बिजली और ग्रामीण विकास मंत्री रहे। बाद में वह 1996-2001 तक केरल के वित्त मंत्री रहे। वह माकपा के राज्य सचिव समेत पार्टी में विभिन्न पदों पर आसीन रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: