बिहार : जनता की कलाई पर गांधी सूत्र बांधा जाएगा : विजय गोरैया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जून 2022

बिहार : जनता की कलाई पर गांधी सूत्र बांधा जाएगा : विजय गोरैया

gandhi-sutra
कुढ़नी. मुजफ्फरपुर जिले में है कुढ़नी प्रखंड. इस प्रखंड में है एकता परिषद का कार्यक्षेत्र.यहां पर एकता परिषद की प्रखंड स्तरीय कमेटी कार्यशील है.इसका कार्यालय  सकरी सरैया में है. प्रखंड स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष शिवनाथ पासवान की अध्यक्षता में कार्यालय में बैठक की गयी. बैठक का संचालन वरिष्ठ साथी विजय गोरैया ने की. बता दें कि पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय ध्यानाकर्षण धरना दिया गया था.इस बैठक में कार्यक्रम की समीक्षा की गयी.वर्तमान समय में देश में चल रहे धार्मिक उन्माद पर साथियों ने चिंता प्रकट की. इस तरह के उन्माद का विरोध करने का निश्चय किया गया.उन्माद का विरोध प्रखंड स्तरीय किया जाएगा. इस कार्यक्रम का विस्तार स्वरूप बाद में तय किया जाएगा. बैठक में वरिष्ठ साथी विजय गोरैया का प्रस्ताव का पुरजोर ढंग से समर्थन किया गया. प्रस्ताव में कहा गया कि संगठन के द्वारा अभियान चलाकर शांति एवं सद्भाव का संदेश देने के लिए आम जनता की कलाई पर गांधी सूत्र बांधा जाएगा.इस अवसर पर उपस्थित साथियों ने गगनचुंबी नारा लगाया भी लगाया. गांधी के देश में घृणा हिंसा नहीं चलेगी ,नहीं चलेगी. एकता परिषद के उत्तर बिहार के संयोजक राम लखींद्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस बैठक में रामबाबू सहनी, मंगल कुमार ,विद्यानंद प्रसाद, प्रमिला देवी ,नगीना पंडित ,अरुण सिंह ,शंभू शाह ,राजेश कुमार, सभी ने अपने अपने विचार रखें.

कोई टिप्पणी नहीं: