- दिशा के अध्यक्ष सह सांसद, श्री रामप्रीत मंडल ने कहा सभी के सामूहिक प्रयास एवम सहयोग से होगा जिले की समस्यायों का समाधान एवम विकास कार्यो में लाएगी जाएगी तेजी।
- सदस्यों एवम जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायत एवम सुझाव को गंभीरता से लेकर उसपर त्वरित करवाई होगी-जिलाधिकारी
मधुबनी, झंझारपुर सांसद सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवम अनुश्रवण समिति रामप्रीत मंडल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार मधुबनी में दिशा की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवम प्रखंड प्रमुखो का स्वागत करते हुए कहा की सभी के सहयोग एवम सक्रिय प्रयास से जिले के विकास में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर जिले की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को अच्छे वातावरण में बेहतर तरीके से अपनी समस्याओं को रखने एवम उनके बहुमूल्य सुझाव के लिए धन्यवाद भी दिया। सबसे पहले पूर्व की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन के साथ-साथ एजेंडवार सभी विन्दुओ पर व्यापक समीक्षा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने जहाँ अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ रखा, वहीं जिला के विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी अधिकारियों की टीम बनाकर जिले में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं की नियमित रूप से जाँच की जा रही है। सदस्यों द्वारा बरसात पूर्व सड़को एवम पुल पुलिया की मरम्मती के संबंध में उठाये गए प्रश्न के आलोक में अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी सड़को एवम पुल पुलियों के निर्माण कार्य बरसात पूर्व करवाना सुनिश्चित करें साथ ही जिनका निर्माण बरसात तक नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें। अध्यक्ष ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के फोन नंबर को सभी अधिकारी अपने फोन में अनिवार्य रूप से सेव करें, साथ ही उनके फोन को जरूर उठाएं। विद्यालयो में स्थित चापाकलों की मरम्मती को लेकर माननीय सदस्य द्वारा उठाये गए प्रश्न के सबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों की टीम का गठन कर सभी विद्यालयो में चापाकल की वर्तमान स्थिति, शौचालय की स्थिति आदि की जाँच करवाई गई है और प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में अविलंब चापाकलों की मरम्मती भी करवाई जा रही है। इस बैठक में माननीय सदस्य लोकसभा श्री अशोक यादव ने रेलवे स्टेशन मधुबनी पर राष्टीय ध्वज निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा। उन्होंने मधुबनी रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने की मांग के संबंध में भारत सरकार से अनुरोध करने को कहा। जिले में केंद्रीय विद्यालय के जल्द स्थापना के लिए स्थल चयन पर चर्चा हुई। जिले की खराब सड़कों के सर्वेक्षण और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए। गावों में विद्युत लोड के हिसाब से विद्युत ट्रांसफार्मर की स्थापना के लिए विद्युत विभाग से कहा गया है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, उद्यान, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, नगर निगम एवम नगर पंचायतों में आवास, रेलवे से जुड़ी कठिनाइयां, नेशनल हाईवे, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा, बाल विकास परियोजना आदि से जुड़े मामलों पर भी गंभीर और सकारात्मक चर्चा हुई। बैठक के दौरान माननीय सदस्यों द्वारा उठाये गए प्रश्नों का संबधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक करवाई की बात कही गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी माननीय सदस्यों द्वारा दिये गए सुझाव काफी महत्वपूर्ण हैं, इसे गंभीरता से लेकर इस पर अमल किया जाएगा साथ ही प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम आश्वश्त करते हैं कि आपके द्वारा उठाये गए सभी बिंदुओं का गंभीरता पूर्वक पालन किया जाएगा। उक्त बैठक में श्री अशोक कुमार यादव, माननीय लोकसभा सदस्य सह सह अध्यक्ष, जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा), मधुबनी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी सह सदस्य सचिव (दिशा), श्री अरूण शंकर प्रसाद, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा, श्री हरिभूषण ठाकुर "बचौल", माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा, श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी, विभिन्न प्रखंडों के पंचायत समिति प्रमुख, जिला परिषद सदस्यगण सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें