- *मंहगाई बेरोजगारी, कारपोरेट घरानों की लूट-खसोट को चरम पर पहूचाने बाली मोदी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए रहे तैयार- ध्रुब कर्ण
- *गरीबों के बास आबास, शिक्षा-स्वास्थ्य,राशन किराशन के लिए धारावाहिक आंदोलन चलाने का लिया निर्णय।
बेनीपट्टी/मधुबनी, बेनीपट्टी प्रखंड के अंतर्गत अकौर गांव में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं, सदस्यों व समर्थकों का बैठक माले लोकल कमिटी सचिव राम बिनय पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले बिहार राज्य कमिटी सदस्य सह जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि मंहगाई आसमान छू रही है और रोजगार गायब हो रहा है। परंतु दिन दुनी रात चौगुनी से अडानी अंबानी के सम्पत्ति में बढ़ोतरी हो रही है।इसका मतलब साफ है कि बड़े बड़े पूंजीपतियों को लूट का पूरा छूट मिला हुआ है। यह देश की जनता के साथ मोदी सरकार की गद्धारी है।इस आक्रोश को दबाने के लिए अंर्गेजों के तरह हिंदू मुस्लिम के आधार पर जनता को बांटकर भाजपा व मोदी सरकार राज कर रही है। इसलिए मोदी सरकार के खिलाफ एक बड़े जन आंदोलन के लिए जनता को तैयार करना पार्टी का दायित्व है। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के मिथिला कोशी जोन के सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि गांव और गरीबों को जगाकर,बास आबास शिक्षा-स्वास्थ्य राशन किराशन जैसे सबालों को केंद्र कर गरीबों, मजदूरों व छोटे किसानों को खेग्रामस से जोड़ने का काम गांव गांव में माले चला रही है। इस बुलडोजर राज का मुकाबला करने के लिए बेनीपट्टी प्रखंड में पंद्रह हजार एवं अकौर पंचायत में दो हजार खेग्रामस का सदस्य बनाया जायेगा। पंचायत स्तर पर सघन काम काज के जरिए ही पार्टी मजबूत होगी। बैठक को बबलू यादव, कालेश्वर सदाय, बिकास सदाय, उपेन्द्र सदाय, आशा देवी,जुड़ी सदाय, मिथिलेश कामत सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। जबकि बैठक में लगभग एक सौ पार्टी कार्यकर्ताओं, सदस्यों व समर्थकों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें