पटना में अपर निदेशक कार्यालय के. सीजीएचएस का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 जून 2022

पटना में अपर निदेशक कार्यालय के. सीजीएचएस का उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं और अवरचना में हुआ आमूल परिवर्तन व सुधार : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया 
  • अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मचारियों को 500 रुपए तक के क्लेम पर बिना किसी जांच के होगा भुगतान :केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया 

mansukh-mandwiya-in-pana
पटना,5 जून, डॉ. मनसुख मांडविया, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री, भारत सरकार के द्वारा आज पटना में अपर निदेशक कार्यालय, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस ) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं और अवरचना में आमूल परिवर्तन तथा सुधार हुआ है। इसके साथ ही, स्वास्थ्य सेवा आम लोगों के लिए सुगम और उचित दाम पर उपलब्ध हुआ है । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकर ने अवकाश प्राप्त सरकारी सेवा के कर्मचारियों की हितों का ध्यान रखते हुए 500 रुपए तक के क्लेम पर बिना किसी जांच के भुगतान का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने सीजीएचएस के अधिकारियों को आदेश दिया कि आने वाले दिनों में जिला और प्रखंड स्तर पर सीजीएचएस लाभार्थियों के हितार्थ पंचायत लगाएं और उनकी समस्याओं को सुलझाएं। इस अवसर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव, लोकसभा सदस्य संजय जयसवाल, स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया सहित सीजीएचएस के सभी आला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: