मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के परिवहन सह हथालन अभिकर्ताओं के साथ जिले में ससमय खाद्यान आपूर्ति को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। गौरतलब हो कि परिवहन सह हथालन अभिकर्ताओं द्वारा फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदामों से खाद्यान का उठाव कर राज्य खाद्य निगम के गोदामों तक पंहुचाई जाती है जहां से सहायक प्रबंधक के माध्यम से जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा सभी लाभुकों तक खाद्यान पंहुचना सुनिश्चित किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन सह हथालन अभिकर्ताओं के द्वारा आवश्यक संख्या में वाहनों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिससे जरूरतमंद लाभुकों तक खाद्यान पंहुचाने में खासी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि खाद्यान की पंहुच सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वाहनों की कमी के कारण लाभुकों तक खाद्यान नहीं पंहुच पाती है तो संबंधित अभिकर्ता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि राज्य खाद्य निगम कार्यालय द्वारा किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न की जाती हो तो अभिकर्ता सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसलिए समय सीमा रहते खाद्यान का परिवहन कार्य पूर्ण सुनिश्चित कर लिया जाए। बैठक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम पंकज कुमार सहित सभी परिवहन अभिकर्ता उपस्थित थे।
शनिवार, 11 जून 2022

मधुबनी : ससमय खाद्यान आपूर्ति को लेकर बैठक का आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें