मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वमार्क के अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की जिला निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान यह पाया गत की विभागीय निदेश के आलोक में जिले के सभी पशुओं को food and mouth disease से बचाव हेतु टीकाकरण किया जाना है। इस हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखण्डवार टीम का गठन कर ससमय सभी पशुओं को टीकाकरण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए बरसात के पूर्व पशुओं की बीमारियों से बचाव को लेकर की जाने वाली सभी तैयारिया कर ले।उन्होंने निर्देश दिया कि सबसे पहले अति बाढ़ प्रणव क्षेत्र का चयन कर संबंधित प्रखण्डों में वैक्सिनेटर को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण का शत‘-प्रतिशत लक्ष्य का प्राप्ति करें। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिलें में 8.40 लाख पशुओं का ईयर टैगिंग किया गया है, जिसकी पोर्टल पर प्रविष्टियाँ जारी है। साथ हीं आगामी बाढ़ को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर शरण स्थल का भी चयन करने एवं पशु चारा का स्टॉक करने का निदेश दिया गया,ताकि बाढ़ के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उक्त बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
गुरुवार, 2 जून 2022
मधुबनी : पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें