मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में बाढ़ पूर्व तैयारियो को लेकर जिले में लगातार जागरूक्ता एवम उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी चलाये जा रहे है। इसी क्रम में आज अंचलाधिकारी बेनीपट्टी के अध्यक्षता में टीपीसी भवन बेनीपट्टी के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं मुखिया, सरपंच को बाढ़ पूर्व तैयारी एवं प्रत्युत्तर में इनकी भूमिका विषय पर संवेदीकरण किया गया तथा पंचायत स्तर पर बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए की जाने वाली कार्य की कार्ययोजना भी मुखिया जी द्वारा बनाई गई। प्रशिक्षण में प्रखंड प्रमुख श्री राजेश यादव , बेनीपट्टी बीडीओ, बीपीआरओ तथा वरीय लिपिक रमन प्रसाद जी ने बाढ़ पूर्व तैयारी एवं प्रत्युत्तर में स्थानीय स्तर पर की जाने वाली कार्यों पर विस्तृत चर्चा किए, यूनिसेफ के जिला समन्वयक कमल कामत ने बाढ़ पूर्व तैयारी एवं रिस्पॉन्स में जनप्रतिनिधि के भूमिका तथा बाढ़ के दौरान क्या करें क्या नहीं करे पर चर्चा किए, परिवार तथा समुदाय स्तर पर बाढ़ पूर्व ही सुखा राशन, सुरक्षा किट, जरूरत की दवा , बच्चो के लिए भोजन, वस्त्र, कोविड किट, आवश्यक दस्तावेज को सुरक्षित भंडारण, बाढ़ के दिनों में तथा राहत शिविर में अपनाने वाले सुरक्षित व्यवहार पर चर्चा किए, डूबने की घटना से सुरक्षा, सर्पदंश से सुरक्षा एवं ठनका से सुरक्षा के विषय चर्चा किए , विस्थापित परिवार, गर्भवती एवं धात्री माता, कुपोषित एवं अनाथ बच्चों, दिव्यागजन को मैपिंग करने के विषय पर जानकारी दिए ताकि बाढ़ आपदा के दौरान उनको प्राथमिकता के तौर पर राहत एवं रिस्पॉन्स की सुविधा दिया जा सकता हैं प्रशिक्षण का समापन बीडीओ बेनीपट्टी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
बुधवार, 22 जून 2022
मधुबनी : बाढ़ पूर्व तैयारियो को लेकर जागरूक्ता एवम उन्मुखीकरण कार्यक्रम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें