गया. मगहिया जवान नामक यू ट्यूब चैनल बनाने वाले हैं मगहिया जवान समर सिंह व गौतम कुमार सिंह.इन दोनों ने मिलकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बारे में अपशब्द और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था.इनके अलावे भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को यू ट्यूब पर गाली-गलौज करते थे. मगहिया जवान गौतम कुमार सिंह व समर सिंह को स्थानीय पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि समर सिंह गुरुआ थाना क्षेत्र के काज पंचायत के करताही गांव का निवासी है, वहीं गौतम कुमार सिंह आमस थाना क्षेत्र के नीमा गांव का निवासी है.दोनों युवक मिलकर मगहिया जवान नामक यू ट्यूब चैनल बनाकर मगही भाषा में कॉमेडी के साथ गीत-संगीत प्रस्तुत कर इस समय काफी चर्चा में रहते थे. छतीसगढ़ के रायपुर से मगहिया जवान समर सिंह राजपूत और गौतम सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है.हाल ही में इन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बारे में अपशब्द और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था.जिसके बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के युवा नेता मुकेश चौधरी ने इन दोनों पर FIR किया था. अभी जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक SC/ST एक्ट के तहत गया पुलिस ने रायपुर जाकर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.हालांकि उन पर खेसारी लाल यादव मामले में भी केस दर्ज है. विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के मुताबिक अमरकंटक एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान पहले समर सिंह की गिरफ्तारी हुई जिसके बाद गौतम सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया गया.ज्ञात रहे कि समर सिंह और गौतम सिंह सोशल मीडिया पर गाली-गलौज के लिए हमेशा ही विवादों में बने रहते है.हाल ही में इन पर भोजपुरी ऐक्टर खेसारी लाल यादव की पत्नी और बेटी को रेप की धमकी देने का आरोप लगा था. खेसारी लाल यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर बिहार सरकार से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.सिर्फ खेसारी ही नहीं बल्कि भोजपुरी के कई अन्य कलाकारों के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर के ये खबरों में बने रहते है.इसी बीच दोनों ने भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को गाली-गलौज करने के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी पर भी अभद्र टिप्पणी की थी. इस घटना को लेकर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के मैनेजर विवेक कुमार सिंह 04 मई 2022 को गुरुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज किया था.उसका कांड संख्या 131/22 है.थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मगहिया जवान गौतम सिंह व समर सिंह पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के दुर्ग में छुपे होने की संभावना पर छापेमारी की थी, जहां से दोनों युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.इसके बाद न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपित को जेल भेज दिया गया है. इन लोगों पर धारा 504, 506, 294, 34 भादवी के साथ 67 आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि करताही गांव के निवासी गौतम कुमार सिंह पर पहले से भी प्राथमिकी दर्ज है. गौतम कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ हमेशा दुर्व्यवहार करता रहता था.इसके कारण उसकी पत्नी ने अपने पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.पुलिस गौतम कुमार सिंह की उस मामले में भी तलाश कर रही थी.मगहिया जवान गौतम कुमार सिंह एवं समर सिंह की गिरफ्तारी से पुलिस राहत की सांस लिया है.
गुरुवार, 16 जून 2022
गया : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें