- उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश ।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिले में कृषि उत्पादन के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के उद्देश्य से कई अवश्य निर्देश भी जारी किए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि विगत वर्ष के खरीफ मौसम में जिस प्रकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई थी, उसी नीति को आगे भी जारी रखा जाए। इसके लिए सभी कृषि समन्वयक, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए समय समय पर छापामारी की प्रक्रिया अपनाई जाए। उन्होंने उर्वरक नमूना संग्रहण के बारे में निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप उर्वरक का नमूना प्राप्त किया जाए एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन जिला को प्रेषित की जाए। जिलाधिकारी ने प्रथम बीस खरीददारों से संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में जिले में उर्वरक की कमी न होने पाए इसके लिए सतत निगरानी पर बल दिया गया और कालाबाजारी करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त बैठक में माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद, घनश्याम ठाकुर, उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार सहित कई संबंधित प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें