नयी दिल्ली, 01 जून, आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की हत्याओं से देश का ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब पूरा देश कश्मीरी पंडितों की हो रही हत्या पर चिंतित है। ऐसे समय में जब भारत सरकार और उनके मंत्रियों को नींद नहीं आनी चाहिए, उस वक्त कश्मीरी पंडितों की हत्या पर पूरे देश का ध्यान भटकाने और फर्जी मामले में डालने के लिए देश के केंद्रीय मंत्री को आगे कर दिया है। केंद्रीय मंत्री द्वारा श्री जैन का झूठा, बेबुनियाद और निराधार केस उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आठ साल से जो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सो रही थी, वह ठीक हिमाचल के चुनाव से पहले प्रदेश के चुनाव प्रभारी श्री जैन को क्यों उठाती है। आठ वर्षों में सात बार ईडी के सामने श्री जैन पेश हुए, तो एक बार भी उनकी गिरफ्तारी की ईडी को जरूरत महसूस क्यों नहीं हुई। जैसे ही वह हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बनाए जाते हैं, आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ती है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी बड़ी रैलियां होती हैं तो एक झूठा निराधार केस बनाकर उनकी गिरफ्तारी कर ली जाती है। श्री सिंह ने कहा कि जितनी भी बातें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा कही गईं, यह सिर्फ इसलिए बार-बार उठा रहे हैं कि देश में जो संवेदनशील मसले हैं, जिन पर पूरा देश चिंतित है, कश्मीरी पंडितों की हत्या से लोग पीड़ित और दुखी हैं, उस पर देश में चर्चा ना हो पाए। यह ज्यादा अच्छा होता कि भारत सरकार और देश के मंत्री, कैबिनेट की बैठक करके यह योजना बना रहे होते कि आतंकवादियों का सफाया कैसे करना है। इसके अलावा यह योजना बना रहे होते कि कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा कैसे देनी है, कश्मीरी पंडितों की जान कैसे बचानी है? कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाकर पूरे देश में रोने का काम भाजपाई करते हैं, लेकिन कश्मीरी पंडितों की हत्या हो रही है तो खामोश हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों से कहना चाहता हूँ कि कम से कम इस वक्त जब पूरा कश्मीर जल रहा है और देश दुखी है, आए दिन कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही हैं। कम से कम ऐसे वक्त में तो जाग जाओ और कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की चिंता करो? हमारे ऊपर तो कई बार आप लोगों ने इस तरह के फर्जी आरोप लगाए हैं। श्री केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर सीबीआई का छापा मारा, फिर भी वहां से कुछ नहीं मिला। इसके अलावा 34 विधायकों को पकड़कर जेल में डाला लेकिन अदालत ने उनको बरी कर दिया।
बुधवार, 1 जून 2022
ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ने किया सत्येंद्र को गिरफ्तार: संजय सिंह
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें