मोतिहारी : सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 जून 2022

मोतिहारी : सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए

मोतिहारी. अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में विधि व्यवस्था संधारण के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई.केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती में अग्निपथ योजना लागू किए जाने के विरोध में आक्रोशित छात्रों/युवाओं द्वारा विभिन्न जिलों में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न किए जाने की सूचना मिल रही है. विधि व्यवस्था  संधारण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि घटना में चिन्हित दोषियों को गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें.अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि उनका भविष्य खराब न हो सके, संवेदन, अति संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जाए, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए, सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए. इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिलेभर में सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए, संवेदन अति संवेदनशील क्षेत्रों, संस्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए, जगह जगह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए, फास्ट मोबिलिटी के लिए वाहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए. इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रेलवे  डीआरएम, डीआईओ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थे...

कोई टिप्पणी नहीं: