- ● शीघ्र प्रकाशित होंगे विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी एवं ललित कला संकाय के परीक्षाफल- डॉ० आनंद मोहन मिश्रा (परीक्षा नियंत्रक, लनामिवि दरभंगा)
- ● लंबित परीक्षाफल वाले छात्र सुधार के लिये अपने पूर्व प्रवेश पत्रों एवं अंकपत्रों को परीक्षा नियंत्रक को करेंगे मेल।
लनामिवि दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक डॉ० आनंद मोहन मिश्रा ने बताया कि स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर वाणिज्य संकाय, सत्र 2019- 21 के परीक्षाफल का प्रकाशन कल देर शाम कर दिया गया, छात्रों की उपस्थिति एवं मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका के माध्यम से कठिन मेहनत कर परीक्षाफल का प्रकाशन किया जा रहा है। शेष बचे विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी और ललितकला संकायों के भी परीक्षाफल प्रकाशन की प्रक्रिया चल रही है, जिसे शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा। जिसे विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर देखा जा सकता है। ऐसे परीक्षार्थी जिनका वाणिज्य संकाय में रिजल्ट लंबित है वो अपना प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के अंक पत्रों व प्रवेश पत्रों को परीक्षा नियंत्रक के ईमेल- coe@lnmu.ac.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराना चाहेंगे। ताकि संबंधित छात्र-छात्राओं को सुलभता के साथ लंबित रिजल्ट में जल्द से जल्द सुधार हो जाय। ज्ञात हो कि पूर्व डाटा कंपनी के द्वारा पूर्ण डाटा उपलब्ध नहीं कराए जाने से विश्वविद्यालय के पास परीक्षार्थियों का पूर्ण डाटा उपलब्ध नहीं रहने के कारण जिन छात्रों का परीक्षाफल लंबित रह गया है। वैसे छात्र तत्काल धैर्य रखें। विश्वविद्यालय उनकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए कृत संकल्पित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें