तुषार पांडेय संग खाटू श्याम के दरबार पहुँची दीपिका सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जून 2022

तुषार पांडेय संग खाटू श्याम के दरबार पहुँची दीपिका सिंह

deepika
जयपुर/मुंबई : टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह और छिछोरे फ़ेम तुषार पांडेय ने अपनी फ़िल्म टीटू अंबानी की सफलता के लिए राजस्थान के प्रसिद्ध  खाटू श्याम के मंदिर पहुँचे। निर्देशक रोहित राज गोयल, निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार की फ़िल्म टीटू अंबानी ८ जुलाई को सिनेमा गृहों में रिलीज़ होगी। अभिनेत्री दीपिका सिंह ने कहा कि बाबा श्याम के दरबार में आना हमेशा एक डिवाइन अनुभव होता है। बाबा के दर्शन के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं। हम सबने अपनी  फ़िल्म टीटू अंबानी की सफलता के लिए बाबा से प्रार्थना की। हमने यह फ़िल्म राजस्थान में शूट की है। राजस्थान मेरे दिल के बहुत क़रीब है। मेरे टेलीविज़न शो की कहानी की पृष्ठभूमि राजस्थान थी इसलिए मुझे जयपुर हमेशा अपना घर लगता है। सबल प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फ़िल्म टीटू अंबानी के निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार हैं। युवा निर्माता दिनेश कुमार ने कहा कि मैं मूल रूप से राजस्थान से हूँ। बाबा के आशीर्वाद से हमने एक अच्छी  फ़िल्म पूरी की है और अब ८ जुलाई को रिलीज कर रहे हैं। हमने इसे उदयपुर के खूबसूरत लोकेशन पर फ़िल्माया है। फ़िल्म का संगीत, संवाद और किरदारों में आपको राजस्थान की फ्लेवर मिलेगा। हाल में ही फ़िल्म का संगीत सोनी म्यूज़िक ने जारी किया है। रेखा भारद्वाज द्वारा गाया गीत ज़बरे पिया को बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म टीटू अंबानी मे अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रघुबीर यादव , सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना , समता सागर, और बृजेंद्र काला नज़र आएँगे।

कोई टिप्पणी नहीं: