- डीएम ने बैठक कर लंबित एनओसी को तीन दिनों के अंदर निष्पादित करने का दिया निर्देश।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के अध्यक्षता में कल देर शाम में पेट्रोल पम्प के एन.ओ.सी. से संबधित समीक्षात्मक बैठक सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय स्तरीय पदाधिकारी के साथ कार्यालय प्रकोष्ट में वर्चुअल माध्यम से की गई। समीक्षा के क्रम में पेट्रोल पम्प से संबंधित जिले में 47 एन.ओ.सी. लंबित पाए गए । जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सामान्य शाखा से समन्वय स्थापित कर सभी लंबित एन.ओ.सी का निष्पादन 03 दिनों के अंदर हर हाल में करायें, साथ हीं भी.सी. के माध्यम से जुड़े क्षेत्रीय पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पेट्रोल पम्प से लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन कर अवगत कराये। उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता अवधेश राम, उप विकास आयुक्त विशाल राज, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, नगर आयुक्त राकेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें