‘लक्की पांचाल की मर्डर मिट्री का झाबुआ पुलिस ने किया खुलासा‘‘, प्रेम प्रसंग मे प्रेमी के साथ मिलकर पत्नि ने करवाई पति कि हत्या
आरोपियों के नाम:- आरती पति लक्की पांचाल उम्र 22 वर्ष निवासी झाबुआ (गिरफ्तार) रोहित पिता भारत राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी कटला जिला दाहोद गुजरात (गिरफ्तार) बच्चु उर्फ बस्सु पिता कट्टू भूरिया उम्र 30 वर्ष निवासी कटला जिला दाहोद गुजरात (फरार). पप्पू भाई पिता कालु सिंगाडिया उम्र 30 वर्ष निवासी ईटावा जिला दाहोद गुजरात (फरार) रणजीत पिता छितू निनामा उम्र 27 वर्ष निवासी बडवारा जिला दाहोद गुजरात (फरार) हे।
सड़क बनाकर रचा इतिहास 5 दिनों के अंदर बनाई 75 किमी की सड़क, । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जुड़ा नाम- सांसद गुमानसिंह डामोर ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को बधाई प्रेषित की
झाबुआ । नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 105 घंटे और 33 मिनट (5 दिन के भीतर) में 75 किलोमीटर सड़क बनाकर इतिहास रच दिया है। एनएचएआई ने रिकॉर्ड समय में नेशनल हाईवे 53 में आने वाले अमरावती से अकोला सेक्शन पर सिंगल लेन में 75 किलोमीटर बिटुमिनस कांक्रीट का निर्माण कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस ऐतिहािसक उपलब्धि पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बधाईयां प्रेषित की है। सांसद गुमानसिंह डामोर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि सड़क को 720 कर्मचारियों ने तैयार किया है, जिसमें एडवाइजर्स की एक टीम शामिल थी। टीम दिन-रात काम करती थी। 75 किलोमीटर सिंगल लेन बिटुमिनस कांक्रीट रोड कुल लंबाई 37.5 किलोमीटर टू-लेन पक्की सड़क के बराबर है। सड़क का निर्माण 3 जून को सुबह करीब 7 बजे शुरू हुआ था, जो 7 जून शाम 5 बजे तक पूरा हुआ।
सांसद गुमानसिंह डामोर ने श्री गडकरी को बधाई दी -
सांसद गुमानसिंह डामोर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं एनएचंएआई को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा एनएचंएआई ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान एनएचंआई ने अमरावती से अकोला तक सिंगल लेन में 75 किमी निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया है।
2019 में बनाया था 25.275 किलोमीटर रिकॉर्ड
ज्ञातव्य है कि इसके पहले बिटुमिनस सड़क निर्माण का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड फरवरी 2019 में दोहा, कतर में बना था। यहां 25.275 किलोमीटर की रोड बनाई गई थी। इसे बनाने में 10 दिन का समय लगा था। अमरावती से अकोला खंड एनएच- 53 का हिस्सा है। यह एक महत्वपूर्ण ईस्ट कौरिडोर है, जो कोलकाता, रायपुर, नागपुर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है। इस विश्व रिकॉर्ड को सफलतापूर्वक पूरा होने पर सांसद डामोर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा एस निर्माण कार्य में में मदद करने वाले राज पाथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सभी इंजीनियरों, ठेकेदारों, सलाहकारों, श्रमिकों को भी बधाई दी।
झाबुआ के पवन नाहर नेशनल टीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल - पत्रकारों ने दी बधाई
झाबुआ। जांज्वल्य मीडिया प्रायवेट लिमिटेड के संस्थापक व सीईओ किशोर भाई भण्डारी बहुत जल्द नेशनल टीवी पर आज की बात कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे है। प्रतिदिन चलने वालें एक घण्टे के कार्य्रकम में किशोर भाई वर्तमान समय की समस्त घटनाओं के साथ देशभर की प्रमुख हस्तियों से रूबरू होकर उनके सकारात्मक विचारों को जनता के साथ साझा करेंगे। आज की बात उन तमाम घटनाओं को जनता के समक्ष रखेगा जिससे जनता का सरोकार है व शासन प्रशासन के मार्गदर्शन में आवश्यक है। इसके लिए उनके साथ श्रीपाल भण्डारी, योगेश भण्डारी व स्वीटी ओस्तवाल को चीफ डायरेक्टर बनाया गया है। मध्यप्रदेश से उज्जैन के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुनसिंह चंदेल (प्रधान संपादक अग्निपथ), इंन्दौर के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन (प्रधान संपादक महावीर सन्देश) के साथ झाबुआ जिलें में विगत 3 दशक से पत्रकारिता कर रहे सक्रिय तेज तर्रार ऊर्जावान युवा पत्रकार पवन नाहर (प्रधान संपादक पीएन वॉइस) को मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। उनके साथ ही जितेंद्र जैन (महाराष्ट्र), दिलीप सोनिगरा (पुणे), प्रहलाद अग्रवाल (नागपुर), डॉ. अखिल बंसल (जयपुर), सम्पतराज जैन (मुम्बई), डॉ विनोद नाहर (मालेगाँव), प्रशांत माणेकर (नागपुर), विजय परमार (दादर मुम्बई), अनिल शर्मा (अहमदाबाद), कैलाश शाह (मुंबई), शैलेश मोदी (मुम्बई), रंजन बट्टा (अहमदाबाद), गौरव कौशल (मुम्बई), संदीप घोरपड़े (मुम्बई), प्रकाश अग्रवाल (नागपुर), प्रवीण भण्डारी (पुणे) एवं विमल विश्वकर्मा (झांसी) आदि देश भर से 20 चयनित अनुभवी पत्रकारों को मैनेजिंग डायरेक्टर टीम में शामिल किया है। ये सभी नेशनल टीवी के सीईओ किशोर भाई भण्डारी के कार्यक्रम आज की बात कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे।भण्डारी के इस कार्यक्रम को ए. परिहार मीडिया प्रायवेट लिमिटेड के सीईओ सफर जिंदगी का होस्ट करने वालें जे. एस. परिहार द्वारा एडिट किया जाएगा, वही नाहर इस कार्यक्रम में स्क्रिप्ट पर काम करेंगे व लीगल एडवाइजर की भूमिका का निर्वहन करेंगे। उल्लेखनीय है कि अंचल की पत्रकारिता में मामा बालेश्वर दयाल, कन्हैयालाल वैद्य, यशवंत घोड़ावत, सुरेंद्र कांकरिया आदि ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, वही यह पहला अवसर है जब कोई पत्रकार नेशनल चौनल में डायरेक्टर बना है। नाहर की इस उपलब्धि पर जिलें के पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
- किशोर भाई भण्डारी के साथ मिलकर करेंगे आज की बात
त्रि स्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु जिला स्तरीय स्टेण्डिग कमेटी की बैठक सम्पन्न, जिले में होगा दो चरणों में निर्वाचन
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु जिला स्तर पर जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन जमा करने की स्थिति
झाबुआ,। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र को लेने का आज अंतिम दिवस था। दोपहर 3 बजे तक जिला पंचायत के सदस्य हेतु 30 नामांकन वापस लिए गए शेष 78 पर अब निर्वाचन होगा। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के नाम वापस के लिए प्रातः 10.30 से 3 बजे तक निरंतर नाम वापसी के लिए उपलब्ध थे। आज नाम निर्देशन पत्र जो वापस हुए हैं उसमें वार्ड क्रमांक-01 में कुल 11 उम्मीदवार थे जिसमें से 05 नाम वापस हुए शेष 06 पर निर्वाचन होगा। वार्ड क्रमांक-02 में कुल 13 उम्मीदवार थे जिसमें से 06 नाम वापस हुए शेष 07 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-03 में कुल 07 उम्मीदवार थे जिसमें से 04 नाम वापस हुए शेष 03 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-04 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए शेष 07 पर निर्वाचन होगा। वार्ड क्रमांक-05 में कुल 05 उम्मीदवार थे जिसमें सभी पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नही हुआ है। वार्ड क्रमांक-06 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 08 पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। वार्ड क्रमांक-07 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है शेष 05 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-08 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है शेष 05 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-09 में कुल 06 उम्मीदवार थे जिसमें 06 पर ही निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। वार्ड क्रमांक-10 में कुल 04 उम्मीदवार थे जिसमें से 01 नाम वापस हुआ है शेष 03 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-11 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 02 नाम वापस हुए है। शेष 08 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-12 में कुल 03 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 03 पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। वार्ड क्रमांक-13 में कुल 05 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 05 वार्ड पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। वार्ड क्रमांक-14 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है। शेष 07 पर निर्वाचन होना है। इस तरह कुल 108 उम्मीदवारों में से 30 उम्मीदवारों के द्वारा नाम वापस लिए गए है। शेष 78 पर निर्वाचन होना है। इस दौरान मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा द्वारा भी नामाकंन प्राप्त किए गए। आपके साथ कार्यालय स्टाफ श्री जान भूरिया, श्री राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री रंजित मिश्रा, श्री महेश पाटीदार आदि अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।
- जिला पंचायत सदस्य के 30 नामांकन वापस हुए शेष 78 पर निर्वाचन होगा
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (च्डम्ळच्) के तहत जिला उद्योग केंद्र झाबुआ द्वारा मार्गदर्शित एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर द्वारा वित्त पोषित ईकाई श्री भारत इंटरप्राइजेस मेघनगर का विधिवत शुभारंभ किया गया.
झाबुआ,। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (च्डम्ळच्) के तहत जिला उद्योग केंद्र झाबुआ द्वारा मार्गदर्शित एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर द्वारा वित्त पोषित ईकाई श्री भारत इंटरप्राइजेस मेघनगर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्प्ब् झाबुआ के महाप्रबंधक श्री वीरेंद्र सिंह, स्क्ड श्री राजेश कुमार छत्स्ड से क्च्ड श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव ैठप् त्।ब्ब् रतलाम से उप प्रबंधक प्रोसेसिंग श्री धर्मेन्द्र मीणा, भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर के शाखा प्रबंधक श्री आशीष कुमार आर्य उपस्थित थे। भारत इंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर श्री भूपेन्द्र दातला ने इस नयी खाद्य तेल उत्पादन ईकाई में उत्पादन की प्रक्रिया ,बाय प्रोडक्ट और विपणन प्रक्रिया और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सृजन होने वाले रोज़गार की जानकारी उपस्थित अधिकारीगणो , ग्राम जनों ,पारिवारिक मित्रों और समाज जनों को दी। उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट में सहयोग हेतु मार्गदर्शन देने के लिए क्प्ब् झाबुआ एवं त्वरित वित्त पोषण करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर और त्।ब्ब् रतलाम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण ने झाबुआ जिले में इस तरह की नई-नई उत्पादन एवं निर्माण इकाईयों के लगाने पर जोर दिया जिनसे रोज़गार का भी सृजन हो।
जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 8 - 9 जून, 2022 में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र दिनांक 5 जून , 2022 के द्वारा स्थानीय निकायों के निर्वाचन के दौरान पिं्रट मीडिया / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संभावित दुरुपयोग एवं पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी ( एमसीएमसी ) का गठन किया गया है। जिसमें नामांकित प्रतिनिधि श्री सिद्धार्थ जैन आईएएस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ /श्री एसएस मुजाल्दा अपर कलेक्टर झाबुआ अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सदस्य, डॉ के के त्रिवेदी वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार झाबुआ सदस्य, श्री वीरेंद्र व्यास अधिमान्य पत्रकार पेटलावद सदस्य, श्री सुधीर कुशवाह प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव नामांकित किया गया है। यह गठित कमेटी वर्णित आदेश के अनुक्रम में पेड न्यूज पर नियंत्रण रखेगी एवं कमेटी के सदस्य सचिव मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा निर्धारित प्रारूप च्छ-1 एवं च्छ-2 में अपेक्षित जानकारी भेजना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें