मोतिहारी. मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का आयोजन जिला स्तर पर जिला परिषद सभागार, मोतिहारी में एवं सभी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया.सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जनहित में जारी राज्य में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए समाज सुधार अभियान से संबंधित फोल्डर का विमोचन किया गया. जिलाधिकारी महोदय ने पंचायती राज संस्थाओं के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए समाज सुधार अभियान को सफल बनाया जाए.‘सुधरे व्यक्ति और परिवार होगा तभी समाज सुधार‘उन्होंने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना को धरातल तक पहुंचाएं.अत्यंत निर्धन एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा अन्य समुदायों के लक्षित परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाए. इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती ममता राय ,उपाध्यक्ष, श्रीमती गीता देवी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला नजारत शाखा पदाधिकारी के साथ साथ सभी संबंधित पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यगण सीधा प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित थे.
गुरुवार, 16 जून 2022
मोतिहारी : नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें