बिहार : भाजपा विधायक ने सांगठनिक पदों से दी इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 जून 2022

बिहार : भाजपा विधायक ने सांगठनिक पदों से दी इस्तीफा

bjp-mla-resign
पटना : दल के अंदर उपेक्षा से आहत बिहार भाजपा में विद्रोह शुरू हो गया है। पार्टी से जुड़ी एक नेत्री और बिहार विधानसभा की सदस्य भागीरथी देवी ने सांगठनिक पदों से इस्तीफा दे दी है। इसके साथ ही भाजपा विधायक भागीरथी देवी (BJP MLA Bhagirathi Devi) ने पार्टी नेताओं पर उपेक्षा का आरोप भी लगाई है। भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा देते हुए बोलीं कि दलित होने के कारण संगठन में हमारी बात नहीं सुनी जाती है। बगहा जिला में संगठन में कोई भी मेरी नहीं सुनता। अपने दल के बाजय दूसरे दल (कांग्रेस) को मदद पहुंचाने वालों की पूछ हो रही है। बगहा जिले के संगठन को सिर्फ दो लोग मिलकर चला रहे हैं। विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि हम लगातार कई बार से जनता चुनकर सदन भेज रही है। बावजूद इसके मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है, दलित होने के कारण लोग मुझे अलग कर दे रहे हैं। इसके साथ ही समय-समय पर मेरे साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है। इसके अलावा पद्मश्री भागीरथी देवी ने प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल को लेकर कहीं कि उन्हें सारी परेशानियों के बारे में पता है, फिर भी उनके तरफ से कोई समाधान नहीं किया गया है। ऐसे में दल में जिम्मेदार पड़ पर रहने का कोई औचित्य नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: