सतत विकास लक्ष्यों (SDG) में बाल अधिकारों की वर्तमान स्थिति, बाल अधिकारों से संबंधित किए जा रहे प्रयास व संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता (UNCRC) आदि के बारे में धरातलीय कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, एनिमेटर एवं बाल अधिवक्ताओं के उन्मुखीकरण हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षणआयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण नाइन इज माइन अभियान, प्रत्येक नई दिल्ली व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आईकप आश्रम भोपाल के सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सहजकर्ताओं ने बहुत ही बारीकी से नीतिगत बदलाव, सतत विकास लक्ष्य, बाल अधिकार नीति, व्यापक बाल अधिकारों के साथ ही यूनाइटेड नेशन ऑन चाइल्ड राइट कन्वेंशन (UNCRC) के निर्धारक मापदंडों के अनुसार सहभागी पद्धति से संचालित प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से संवाद, खेल, दृश्य एवं अन्य गतिविधियों का समावेश किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में स्रोत व्यक्ति के रूप में प्रत्येक नई दिल्ली से सुश्री वाइलेट, सुश्री योगिता गोला, सुश्री झरना एवं छाया के साथ ही सीएसीएल मध्यप्रदेश से तरन्नुम अहमद खान, स्वदेश संस्था व नाइन इज माइन के रामजीशरण राय, प्राकृतिक चिकित्सा संस्था से गजेन्द्र गुप्ता सम्मिलित रहे। उक्त प्रशिक्षण स्टीव रोचा, सुश्री अक्शा के निर्देशन में संचालित किया गया। आयोजित तीन दिवसीय बाल अधिकार प्रशिक्षण कार्यक्रम में सतना से बृजेंद्र सिंह, दतिया से रामजीशरण राय, मुरैना से संदीप सेंगर, हरपाल सिंह सेंगर, ग्वालियर से श्री प्रकाश निमराजे, उमरिया से माया उपाध्याय, शहडोल से कृष्णा विश्वकर्मा, राम पांडेय इंदौर से अनीता जी, राजगढ़ से शर्मा, निवाड़ी से रविंद्र भमोरा सहित मध्यप्रदेश के 16 जिलों से संस्थाओं के संचालक व एनिमेटर उपस्थित रहे साथ ही प्रत्येक जिले से दो-दो बाल अधिवक्ता सम्मिलित रहे। दतिया जिले से रोहित मांझी एवं भरत नामदेव बाल अधिवक्ता उपस्थित रहे उक्त जानकारी नाइन इज माईन अभियान सहयोगी साथी रामजीशरण राय दतिया ने दी।
- बाल अधिकारों पर समझ विकसित करने का अनूठा प्रयास- रामजीशरण राय
गुरुवार, 9 जून 2022
नाइन इज माइन व प्रत्येक का राज्य स्तरीय बाल अधिकार प्रशिक्षण सम्पन्न
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें