जमुई : प्रबोध जन सेवा संस्थान के रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर पहुंचे रक्तदाता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 जून 2022

जमुई : प्रबोध जन सेवा संस्थान के रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर पहुंचे रक्तदाता

blood-donation-jamui
जमुई ।   प्रबोध जन सेवा संस्थान जमुई ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में 11 वर्षो से रक्तदान जागरूकता का अलख जगा रही है। वहीं संस्थान के रक्तदान शिविरों में हर बार लोग उत्साह के साथ रक्तदान करते हैं। इस बार भी जमुई के रक्तदाता रक्तदान के लिए बढ़ चढ़कर पहुंचे। संस्था के सतत प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। प्रबोध जन सेवा संस्थान (मानव रक्षक रक्तदाता परिवार/मेडिको मित्र/फ्री लीगल एड) के द्वारा शनिवार को रक्त अधिकोष,जमुई में स्वर्गीय रक्तवीर शिवजीत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह की शुरुआत  की  गई। कैंप का उद्घाटन सेवा निर्वित सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिंह व सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने संयुक्त रूप से किया। अतिथि के तौर पर मौजूद रहे जमुई के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एस एन झा, पुलिस उपाधिक डॉ राकेश कुमार,डॉ सौरभ सुमन, डॉ विशाल आनंद, बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार व जिला संघ प्रचारक रंजीत कुमार मौजूद रहे। इस कैम्प में कुल 27 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें 22 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान से जुड़े सहयोगी कुमार सुदर्शन सिंह, हरे राम कुमार सिंह, विनोद कुमार, अमर कुमार, शिवजीत सिंह, पुरसोत्तम सिंह, सचिराज पद्माकर, सौरभ मिश्रा, सचिन कुमार का अहम् योगदान रहा। इस कैम्प में अतिथियों ने रक्तवीरों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। गणमान्य लोगों ने संस्थान के समस्त कार्यों की  सराहना की  साथ ही आमजनों से स्वैच्छिक रक्तदान अभियान से जुड़ने को लेकर अपील भी किया। इस कैम्प में संस्थान सचिव सुमन सौरभ व संस्थान के जिला समन्वयक ऋषभ भारती ने रक्तदान कर कैम्प कि शुरुआत कि तथा समस्त रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया। रक्तदान करने वालों में पत्रकार प्रवीण कुमार दुबे, पत्रकार ओम प्रकाश, रंजीत कुमार, गुलाब सिंह, जय शंकर सिंह, बंटू कुमार, संतोष राजतिलक, विकास कुमार दास, भारत भूषण, मोहम्मद इरशाद, अनिल रविदास, शुभम कुमार, अमरजीत कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, रणधीर कुमार साह, प्रताप नारायण सिंह, सरोज कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: