लंदन, 04 जून, तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड की हैट्रिक की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 285 रन पर रोक दिया जिससे उसे मैच जीतने के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला है न्यूज़ीलैंड जब तीसरे दिन बल्लेबाज़ी करने उतरी तो वह चार विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में थी, लेकिन इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने नयी गेंद का फायदा उठाकर 49 रन के अंदर छह विकेट चटके और कीवियों को 285 रन पर रोक दिया। पहली पारी में नौ रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड के सामने मैच जीतने के लिये 277 रन का लक्ष्य है। न्यूज़ीलैंड के लिये डैरिल मिचेल ने सबसे ज़्यादा 108 रन बनाये। टॉम ब्लंडेल अपने शतक से चूक गये और जेम्स एंडरसन ने उन्हें 96 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन लौटा दिया। ब्रॉड ने पारी के 84वें ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। इंग्लैंड के लिये एंडरसन ने दो, मैथ्यू पार्किंसन ने एक और पॉट्स-ब्रॉड ने तीन तीन विकेट लिये।
रविवार, 5 जून 2022
ब्रॉड की हैट्रिक से न्यूजीलैंड 285 पर ढेर, इंग्लैंड को 277 का लक्ष्य
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें