मोतिहारी : जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 जून 2022

मोतिहारी : जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुभारंभ

dm-nugare
मोतिहारी. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन के प्रांगण में जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा लगातार तीसरे वर्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई.जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम की शुभारंभ  फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई. पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी महोदय के आगमन पर श्रम अधीक्षक द्वारा  विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का स्टिकर लगा कर संयुक्त श्रम भवन  परिसर में उनका स्वागत किया गया.उसके बाद  एक दिवसीय  कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी महोदय  , सिविल सर्जन, पूर्वी चंपारण, जिला समादेष्टा, पूर्वी चंपारण,श्रम अधीक्षक,  पूर्वी चंपारण, वरीय उप समाहर्ता (परीक्ष्यमान) , मुजफ्फरपुर  एवं विमुक्त बाल श्रमिकों  द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिलाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण को श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उत्कृष्ट कार्य के लिए  तथा विगत तीन वर्षों में बाल श्रम।के विरुद्ध लगातार जन जागरूकता तथा पूरे बिहार में सर्वाधिक कुल 126 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने एवं उनका पुनर्वास करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा आज संयुक्त श्रम भवन सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी महोदय एवं श्रम अधीक्षक के द्वारा इस अवसर पर संयुक्त श्रम भवन के कैंपस में 02 फलदार पेड़ एवं 05 फूल के पौधे भी लगाए गए.जिलाधिकारी महोदय तथा श्रम अधीक्षक के द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने के लिए 03 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.उक्त मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: